पाकिस्तानी भाभी के नाम से पॉपुलर 27 साल की सीमा हैदर पांचवी बार मां बनी हैं. मंगलवार सुबह नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. जिससे सचिन मीणा के परिवार में खुशी की लहर है.
Seema Haider ने सचिन के बच्चे को दिया जन्म
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह 4 बजे एक बच्ची को जन्म दिया. यह खुशखबरी ग्रेटर नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल से आई है. परिवार का कहना है कि सीमा हैदर और नवजात दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. यह सीमा का पांचवां बच्चा है, लेकिन सचिन के साथ यह उनका पहला है. वहीं, बच्ची के आने से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
क्या होगा सीमा और सचिन की ‘बेटी’ का नाम ?
कपल की बेटी के जन्म के बाद से सबसे बड़ा सवाल है कि उसका नाम क्या रखा जाएगा? सीमा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दिसंबर 2024 में सबको बताई थी. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को गुड न्यूज दी थी. उन्होंने बताया था कि वह सात महीने की गर्भवती हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. वहीं बेटी के जन्म के बाद सीमा के मुंहबोले भाई और उनका केस लड़ रहे वकील ए. पी. सिंह ने बताया कि लोगों से नाम के सुझाव मांगे जा रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के अनुसार नाम सुझाने की अपील की गई है.
PUBG से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
सचिन मीणा और सीमा हैदर की प्रेम कहानी ऑनलाइन PUBG गेम खेलने के दौरान शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे. जिसके बाद सीमा ने मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री कर सचिन से मुलाकात की थी. उस समय वह अपने चार बच्चों को भी साथ लाई थीं. साथ ही दोनों ने नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी और अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं.
Ex-पति गुलाम हैदर ने दिया था बड़ा बयान
पाकिस्तानी भाभी की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर Ex-पति गुलाम हैदर ने दिया था बड़ा रिएक्शन. उन्होंने कहा था, ‘मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं, लेकिन वो कुछ भी कर रही है, उसका अंजाम वो जल्द देखेगी. सीमा ने शर्म और लिहाज को बिल्कुल किनारे रख दिया है. वह जो कर रही है, वो कोई भी शर्म वाली औरत नहीं कर सकती है. सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया. वो उन्हें लेकर भारत चली गई. मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं.
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 32: पांचवें हफ्ते में भी विक्की कौशल की फिल्म ने मचाई धूम, करोड़ों में जारी है कमाई