Salman Khan house firing: सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले के एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी. अब इसे लेकर HC ने आरोपी की मौत की शिकायत से एक्टर का नाम हटाने की बात कही है.
10 June, 2024
Salman Khan house firing: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा वाले घर के बाहर 14 अप्रैल को दो मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की. इस मामले में आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को बाद में गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. वहीं, थापन को 26 अप्रैल को खान के घर के बाहर गोलीबारी के लिए शूटरों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था. फिर 1 मई को क्राइम ब्रॉन्च के लॉक-अप के टॉयलेट में थापन को मृत पाया गया. इस मामले में अब हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है.
हटाया जाए सलमान का नाम
अब इस मामले में मुंबई हाई कोर्ट ने आरोपी की हिरासत में मौत की CBI जांच की मांग करने वाली शिकायत में प्रतिवादी के रूप में सलमान खान का नाम हटाने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि 3 मई को HC में दायर एक शिकायत में कहा गया कि थापन पर बेईमानी का आरोप लगाया गया और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. वहीं, पुलिस का दावा है कि थापन ने लॉकप में अपनी जान खुद ली थी.
हाई कोर्ट ने दिया आदेश
HC ने सोमवार को कहा कि याचिका में सलमान खान के खिलाफ कोई दावा या राहत नहीं मांगी गई है, इसलिए उन्हें इसमें शामिल रखने का कोई मतलब नहीं है. अदालत ने ये भी कहा, याचिका में सलमान खान को प्रतिवादी बनाकर याचिकाकर्ता अपना ध्यान मुख्य मुद्दे के बजाय किसी और चीज पर केंद्रित कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Real Chandu Champion Story: चंदू चैंपियन के ‘असली हीरो’ की असली कहानी, जिसने देश के लिए खाईं 9 गोलियां