Rupali Ganguli: रूपाली गांगुली टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. हाल ही में एक्ट्रेस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं. कुल मिलाकर रूपाली राजनीति में भी उतर चुकी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की जिंदगी को और करीब से जानते हैं.
02 May, 2024
Rupali Ganguli: टेलीविजन की ‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली ने हाल ही में राजनीति का दामन थामा है. वो बुधवार को BJP में शामिल हुई. 5 अप्रैल, 1977 को कलकत्ता (कोलकाता) में पैदा हुईं रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर थे. महज 7 साल की छोटी उम्र में रूपाली ने अपने पिता की फिल्म साहेब (1985) में काम किया. हालांकि, रूपाली को पहचान छोटे पर्दे पर आकर मिली.
रूपाली गांगुली की फिल्में
रूपाली ने साल 2000 में टीवी शो ‘सुकन्या’ से टेलीविजन पर डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान मिली ‘सारा भाई वर्सेज साराभाई’ शो में ‘मोनिशा’ का किरदार निभाकर. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बा बहू और बेटी’ (2005), ‘परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी’ (2011), ‘संजीवनी’ (2002), ‘कहानी घर घर की’ और ‘भाभी’ जैसे टीवी शोज में काम किया. इसके बाद रूपाली गांगुली ने अपनी पर्सनल लाइफ को वक्त देने के लिए लगभग 7 साल का ब्रेक लिया. फिर 2020 में उन्हें टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला इसके बाद वो छोटे पर्दे पर छा गईं.
रिएलिटी शोज का भी रहीं हिस्सा
साल 2013 में रूपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा से शादी की. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है. साल 2016 में रूपाली के पिता की 82 साल की उम्र में निधन हो गया. कम ही लोग जानते हैं कि वो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. इसके बाद साल 2009 में रूपाली गांगुली ‘खतरों के खिलाड़ी 2’ में भी स्टंट करती दिखीं.
अवॉर्ड्स
साल 2022 में रूपाली गांगुली को टीवी की दुनिया में अपने योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया था. इतना ही नहीं वो टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
यह भी पढ़ेंः Anuj Thapan ने की आत्महत्या उधर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे Salman Khan, जानें सुसाइड के पीछे की सच्चाई