Anuj Thapan Suicide Case: अनुज के भाई अभिषेक थापन का कहना है कि उसके भाई ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है.
02 May, 2024
Anuj Thapan Suicide Case: एक्टर सलमान खान के बांद्रा वेस्ट स्थित घर के बाहर फायरिंग के मामले में एक आरोपी अनुज थापन को हिरासत में लिया गया, लेकिन बुधवार को पुलिस कस्टडी में कथित तौर पर उसने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. अनुज के भाई अभिषेक थापन का कहना है कि उसके भाई ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है. अनुज थापन की सुसाइड पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
‘पुलिस ने सुसाइड का रूप दे दिया’
गांव के सरपंच मनोज कुमार गोदारा ने कहा कि पुलिस के टार्चर से उसकी मौत हुई होगी, जिसे पुलिस ने सुसाइड का रूप दे दिया है. उनकी मांग है कि इस मामले की जांच महाराष्ट्र के बाहर की एजेंसी करें. उनका कहना है कि अनुज कभी
सुसाइड कर ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि अनुज एक गरीब परिवार से था और सलमान खान सुपरस्टार हैं तो ऐसे में ऊपरी दवाब के चलते भी ऐसा संभव है कि उसकी हत्या कर दी गई हो. वहीं,अनुज के भाई अभिषेक ने कहा कि आरोप इतने भी गंभीर नहीं थे कि वो परेशान होकर या डरकर अपनी जान ले ले. उन्होंने कहा कि हाई सिक्योरिटी जेल में चादर से फांसी लगाना आसान नहीं है. क्या जब वो ऐसा कर रहा था तो किसी ने भी नहीं देखा? इसलिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी चाहिए.
6 दिनों से मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में था
दरअसल, अनुज पिछले 6 दिनों से मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में था, लेकिन 1 मई को सुबह करीब 11 बजे अनुज ने चादर से फांसी लगा ली. जिसके बाद पुलिस उसे नजदीकी जीटी अस्पताल ले गई, जहां से उसे सेंट जार्ज में रेफर कर दिया. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बता दें कि राज्य CID अनुज की सुसाइड केस की अब जांच करेगी.
पंजाब के फाजिल्का से किया था गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 32 साल के थापन ने बुधवार को कथित तौर पर पुलिस लॉकअप में फांसी लगा ली थी. एक अधिकारी ने बताया कि उसने दक्षिण मुंबई में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस कैंपस में क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की पहली मंजिल के लॉक-अप में बने शौचालय में बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. अनुज थापन और सोनू कुमार बिश्नोई को क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने 26 अप्रैल को पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किया था. दोनों ने कथित तौर पर एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग के लिए शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार मुहैया कराए थे.
यह भी पढ़ें : Heeramandi के बाद मई के महीने में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज, ‘श्रीकांत’ से ‘शैतान’ तक का नाम शामिल