Diljit Dosanjh tribute to Ratan Tata: देश के बिजनेस टायकून रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. इस बीच सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी उन्हें ट्रिब्यूट दिया है.
10 October, 2024
Diljit Dosanjh tribute to Ratan Tata: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने जर्मनी में अपने दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि दी. बीच कॉन्सर्ट में दिलजीत ने ऑडियन्स से कहा कि वह दिवंगत रतन टाटा को सम्मान देना चाहते हैं, क्योंकि उनके लिए ऐसा करना जरूरी है.
भर आया दिलजीत का दिल
अपने कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने कहा – ‘आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं. अब वह नहीं रहे. यह उन्हें मेरी छोटी सी श्रद्धांजलि है. मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है. उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की है. मैंने जितना भी सुना और पढ़ा है, मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा.’ दिलजीत ने आगे कहा- ‘रतन सर ने अपनी जिंदगी में हमेशा कड़ी मेहनत की, अच्छे काम किए सबके लिए मददगार रहे. अगर कोई एक चीज है जो हम उनके जीवन से सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, सकारात्मक सोचना चाहिए.’
नहीं रहे रतन टाटा
रतन टाटा, जिन्हें टाटा ग्रुप को वर्ल्ड लेवल पर ले जाने का श्रेय दिया जाता है. उनका 86 साल की उम्र में बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को राज्य में एक दिन का शोक घोषित किया है.रतन टाटा का अंतिम संस्कार आज मुंबई के वर्ली इलाके में किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: 2-2 ‘मंजुलिका’ के साथ होगा दीवाली पर धमाका, इस बार ‘रूह बाबा’ की लगेगी वाट