Home Entertainment Oscars 2024: 8 बार लहराया भारत ने परचम, 95 साल में इन फिल्मों को मिला नॉमिनेशन

Oscars 2024: 8 बार लहराया भारत ने परचम, 95 साल में इन फिल्मों को मिला नॉमिनेशन

Academy Awards: अब तक भारत से ऑस्कर में भेजी जा चुकी हैं 56 फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
natu natu

Academy Awards 2024: वर्ष 1957 से 2023 तक हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars Awards) में हिंदी सिनेमा का सफर आसान नहीं रहा। हालांकि, साल 2023 में फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने ‘नाटू नाटू’ (Natu Natu) ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया

11 March 2024

Oscars 2024: सोमवार (10 मार्च) को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards 2024) का आयोजन किया गया। लॉस एंजिलिस में होने वाले इस अवॉर्ड का हर साल इंतज़ार किया जाता है। वहीं, इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर में ‘टू किल अ टाइगर’ (To Kill a Tiger) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भेजा गया, लेकिन यह अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही।

पुराना है ऑस्कर से नाता

वर्ष 1957 से 2023 तक हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars Awards) में हिंदी सिनेमा का सफर आसान नहीं रहा। हालांकि, साल 2023 में फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने ‘नाटू नाटू’ (Natu Natu) ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया। फिल्म के ओरिजनल गाने के लिए एमएम किरवानी और चंद्रबोस को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। वहीं, फिल्म मेकर गुनीत मोंगा को ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया। साल 2009 में गीतकार गुलजार को फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गाने ‘जय हो’ (jai ho) के लिए ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था। इस गाने को कंपोज़ करने वाले एआर रहमान (AR Rahman) ने भी ऑस्कर जीता था।

ऑस्कर में जाने वाली पहली फिल्म

ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 1929 में हुई थी। डायरेक्टर महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ अकेडिमी अवॉर्ड में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। ‘मदर इंडिया’ को पहली बार 30वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, इस मूवी को अवॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद ऑस्कर में भारत से करीब 55 फिल्में पहुंचीं। ‘गाइड’ (1965), ‘उपहार’ (1971),’सौदागर’ (1991), सलाम बॉम्बे (1988), ‘बैंडिट क्वीनट (1994), ‘देवदास’ (2002), ‘बर्फी’ (2012), मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (2019), जैसी फिल्में ऑस्कर में शामिल हुईं। इसके अलावा साल 2001 में फिल्म ‘लगान’ को भी ऑस्कर नामांकन मिला। रणबीर कपूर और आलिया भट्टी की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ भी इस लिस्ट में शामिल है। साथ ही 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘चेलो शो’ को भी शॉर्टलिस्ट किया गया। हालांकि, ये फिल्में नॉमिनेशन से आगे नहीं बढ़ पाईं। देखा जाए तो बीते 67 सालों में लगभग 8 बार अलग-अलग तरह से भारत में ऑस्कर आ चुका है।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00