05 February 2024
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रेफ्यूजी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनके साथ करीना कपूर ने भी फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा। दो बड़े स्टारकिड्स की फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह पिट गई। इसके बाद अभिषेक बच्चन की एक के बाद एक 20 फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से 17 फ्लॉप रहीं।
उतार-चढ़ाव भरा रहा करियर
जेपी दत्ता की ‘रेफ्यूजी’ के बाद अभिषेक बच्चन की ‘तेरा जादू चल गया’, ‘युवा’, ‘रन’, ‘गुरू’, ‘ज़मीन’, ‘कुछ ना कहो’, ‘बोल बच्चन’, ‘सरकार’, ‘नाच’, ‘दिल्ली-6’, ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘धूम’, ‘पा’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘दस’, ‘बंटी और बबली’, ‘हां मैंने भी प्यार किया है’, ‘बस इतना सा ख्वाब है’ और ‘ब्लफमास्टर’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं। लेकिन इनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीत सकीं। इसके बाद अभिषेक ने साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया। उनकी वेब सीरीज ‘ब्रीद’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। जूनियर बी की ‘दसवीं’ भी ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। पिछले साल रिलीज हुई अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ और को भी लोगों ने काफी पसंद किया।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
इस वक्त अभिषेक बच्चन के पास 3 बड़ी फिल्में हैं। वो जल्द ही डायरेक्टर शुजीत सरकार की अगली फिल्म में नजर आएंगे। साथ ही अभिषेक रेमो डिसूजा की फिल्म ‘डांसिंग डैड’ पर भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनुराग कश्यप की मचअवेटिड मूवी ‘गुलाब जामुन’ भी एक्टर के झोली में है।