New OTT Releases: इस वीकेंड आपका घर बैठे जबरदस्त एंटरटेनमेंट होने वाला है, क्योंकि कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक दे चुकी हैं. आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.
15 March, 2025
New OTT Releases: हर हफ्ते नए कंटेंट के आने के साथ, OTT प्लेटफ़ॉर्म दर्शकों का पूरा मनोरंजन करता है. दिल को छू लेने वाली कहानियों और हाई-ऑक्टेन थ्रिलर का कॉम्बो ऑडियन्स को बांधे रखता है. ऐसे में जब लॉन्ग वीकेंड हो तब OTT प्लेटफॉर्म्स से उम्मीदें थोड़ी और बढ़ जाती हैं. इस हफ्ते भी कई बड़ी फिल्में अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक दे चुकी हैं. ऐसे में आज आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो ओटीटी पर ताजा-ताजा रिलीज हुई हैं. आप इस वीकेंड घर बैठे इनका लुत्फ उठा सकते हैं.
आजाद
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पहली फिल्म आज़ाद 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म में अजय देवगन और उनके भतीजे अमान देवगन और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. आप वीकेंड पर इस फैमिली ड्रामा का लुत्फ उठा सकते हैं.
इमरजेंसी
कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी पोलिटिकल ड्रामा इमरजेंसी भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. ये फिल्म 14 मार्च से दर्शकों के लिए ओटीटी पर उपलब्ध है. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. उनके अलावा श्रेयास तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushal और Salman Khan करेंगे एक ही फिल्म में काम, Kartik Aaryan भी देंगे साथ; डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट
बी हैप्पी
अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नास्सर और इनायत वर्मा स्टारर फिल्म बी हैप्पी 14 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी बी हैप्पी एक फैमिली ड्रामा है जो बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर बनी इमोशनल कहानी कहती है.
आचारी बा
आप इस वीकेंड जियो हॉटस्टार पर आचारी बा का भी मजा उठा सकते हैं. नीना गुप्ता, कबीर बेदी, वत्सल सेठ और वंदना पाठक स्टारर फैमिली फिल्म आचारी बा 14 मार्च से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. फिल्म ऐसी महिला की कहानी है जो अपनी पूरी जिंदगी परिवार के लिए गुजार देती है, लेकिन जब बुढ़ापे में उसे अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता है तो वही परिवार उसके खिलाफ हो जाता है.
वनवास
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वनवास भी ओटीटी पर आपका इंतजार कर रही है. ये फिल्म भी होली के दिन यानी 14 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, नाना पाटेकर और सिमरत कौर लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः OTT पर रिलीज हुई Kangana Ranaut की इमरजेंसी, इंदिरा गांधी के रोल में क्वीन जीत रही हैं जनता का दिल