Documentary SS Rajamouli: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का एलान किया है. जानें आप कब देख पाएंगे इसे.
06 July, 2024
Documentary SS Rajamouli: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने शनिवार को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की घोषणा की है. राजामौली ‘बाहुबली’ (Bahubali) और RRR जैसी बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्मों को डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो के तहत किया जा रहा है. वहीं, राघव खन्ना डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर हैं.
राजामौली की लाइफ की झलक
डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स के मुताबिक, इसमें एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा. साथ ही इंडियन और इंटरनेशनल सिनेमा पर उनके प्रभाव, विरासत और फिल्म मेकिंग में योगदान को भी कैप्चर किया जाएगा. खास बात यह है कि इस डॉक्यूमेंट्री में राजामौली के साथ एक इंटरव्यू भी शामिल होगा.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इन फिल्मों से भी लूट चुके हैं वाहवाही
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल का कहना है कि दर्शक ‘मॉडर्न मास्टर्स: एस.एस. राजामौली’ की जर्नी देखकर इंस्पायर होंगे. वह एक ऐसे आइकन हैं जिनका कहानी कहने का तरीका बेहद शानदार है. उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को ग्लोबल मैप पर स्थापित किया है.
कब रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री
‘बाहुबली’ और RRR के अलावा एसएस राजामौली ‘ईगा’ और ‘मगाधीरा’ जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं, बात करें इस डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट के बारे में तो इसका प्रीमियर 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः RANVEER SINGH BIRTHDAY: 39 साल के रणवीर सिंह ने पहली ही फिल्म से जीता फैन्स का दिल, जानें अब कब मचाएंगे धमाल