Rishi Kapoor Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उन्हें खास अंदाज में याद किया है.
04 September, 2024
Rishi Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह हमेशा ही फैन्स और अपने करीबियों के दिल में रहेंगे. वहीं, आज दिवंगत एक्टर की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उन्हें याद किया है. पति के 72वें जन्मदिन पर नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और ऋषि कपूर को बर्थडे विश किया. एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर के बर्थडे की पुरानी फोटो के साथ कैप्शन दिया- ‘यादों में. आज 72 साल के होते.’
रील और रीयल लाइफ जोड़ी
नीतू और ऋषि कपूर ने एक साथ ‘रफू चक्कर’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘खेल खेल में’, ‘झूठा कहीं का’ और ‘दो दूनी चार’ जैसी फिल्मों में काम किया. कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी की. ऋषि और नीतू के दो बच्चे हैं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani). रिद्धिमा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा ऋषि की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया.
ऋषि कपूर की बेहतरीन फिल्में
ऋषि कपूर ने अपने लंबे बॉलीवुड करियर में ‘बॉबी’, ‘कर्ज’, ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंड संस’, ‘मुल्क’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘दो दुनी चार’, ‘लव आज कल’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘फना’, ‘हम तुम’, ‘प्रेम रोग’, ‘दीवाना’, ‘चांदनी’ और ‘दामिनी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर, 1952 में हुआ था. हालांकि, कैंसर से दो साल तक जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर का निधन हो गया.
यह भी पढ़ेंः Naseeruddin Shah ने पंकज कपूर के बारे में क्यों कहा- ‘इनके साथ काम करना टेनिस मैच खेलने जैसा है’