Mr. & Mrs. Mahi Review: बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जानें दर्शकों से फिल्म को कैसे रिएक्शन मिले.
01 June, 2024
Mr. & Mrs. Mahi Review: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की स्पोर्ट्स ड्राम फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को देशभर के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर जमकर प्रमोशन किया गया. हालांकि, धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कुल मिलाकर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को शुक्रवार को मुंबई में फर्स्ट डे, फर्स्ट शो के बाद ऑडियन्स से कैसा रिएक्शन मिला, उसके बारे में इस स्टोरी में जानते हैं.
क्या एवरेज पिक्चर है ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’?
एक दर्शक ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ देखने के बाद कहा-‘ये एवरेज पिक्चर है, जो उम्मीदें थी वैसा कुछ भी नहीं है. सिंपल सी कहानी है, ऐसी कहानियां हम पहले भी कई बार देख चुके हैं’.
ऑडियन्स का रिएक्शन
एक और दर्शक ने कहा- ‘परफॉर्मेंस दोनों की अच्छी थी. राजकुमार राव तो एक बेहतरीन एक्टर हैं और जान्हवी कपूर ने भी अच्छा इम्प्रेस किया है. एक्टिंग वाइज दोनों अच्छे हैं लेकिन स्टोरी बहुत सिंपल है. आप स्टोरी के बारे में पहले से प्रिडिक्ट कर सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है’.
फिल्म का खास संदेश
वहीं, फिल्म देखने वालों का कहना है कि इसमें प्रेरणा देने वाला संदेश है. दर्शकों के मुताबिक, फिल्म बहुत प्रेरणादायक है, जो लोग कहते हैं कि महिलाएं क्रिकेट नहीं खेल सकतीं, ये फिल्म वाकई उनके लिए बनी है. ये हमें दिखाती है कि हर कोई क्रिकेट खेल सकता है और ये सब आपके जुनून पर निर्भर करता है.’एक दर्शक ने कहा कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ बहुत अच्छी फिल्म है. मैं जनता से यही कहूंगी कि खासकर कपल्स इस मूवी को देखें’.
लोगों को पसंद आया एक्टर्स का काम
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को दर्शकों से मिस्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. वहीं, शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव, पूर्व क्रिकेटर महेंद्र और डॉक्टर महिमा की भूमिका में हैं. फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है.
यह भी पढ़ेंः EXIT POLLS 2024 : कांग्रेस के किस फैसले पर भड़की BJP, अमित शाह ने कहा- हिम्मत ही नहीं है बहस करने की