Home Entertainment Dadasaheb Phalke Award: डिस्को डांसर को है जानवरों से प्यार, 100 कुत्तों का रखते हैं ध्यान

Dadasaheb Phalke Award: डिस्को डांसर को है जानवरों से प्यार, 100 कुत्तों का रखते हैं ध्यान

by Preeti Pal
0 comment
mithun

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि बांग्ला, तेलुगु और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. 74 साल की उम्र में भी वह फैन्स के दिलों में बसते हैं.

30 September, 2024

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) लगभग 50 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने लंबे और शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. अब भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार मिथुन को देश के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करने वाली है. इस साल यह पुरस्कार समारोह 8 अक्तूबर को होगा. ऐसे में इससे पहले एक्टर के बारे में जानें कुछ दिलचस्प बातें.

अपने दम पर बनाया नाम

ये वो वक्त था जब बॉलीवुड में धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र जैसे एक्टर्स का सिक्का चलता था. ऐसे में जब मिथुन ने बॉलीवुड में एंट्री की तो उन्होंने अपने लिए एक अलग ही फैन बेस बना लिया. जनता को लगता था कि यह हमारे बीच से निकला अपना हीरो यानी आम जनता का हीरो है. इतना ही नहीं लोग मिथुन का स्टाइल भी कॉपी करने लगे. वैसे स्टाइल से याद आया कि फिल्म ‘सुरक्षा’ में मिथुन चक्रवर्ती का हेयर स्टाइलिस्ट शिराज नाम का शख्स था. उस वक्त से वह मिथुन के पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट बने हुए हैं. मिथुन चक्रवर्ती के बारे में यह बात मशहूर है कि वह जल्दी से अपना स्टाफ नहीं बदलते.

‘नक्सली’ थे मिथुन

Anchor- कम ही लोगों को पता होगा कि एक्टर बनने से पहले मिथुन चक्रवर्ती नक्सली थे. हालांकि, जब बिजली का करंट लगने से उनके बड़े भाई की मौत मौत हुई तब वह परिवार का सहारा बनने के लिए घर लौट आए. फिर जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो आज तक वह फैन्स के दिलों में घर बनाए हुए हैं. वहीं, मिथुन ने मशहूर एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की. उनके चार बच्चे हैं 3 बेटे और एक बेटी. मिथुन दा के सबसे बड़ा बेटे मिमो चक्रवर्ती ने साल 2008 में फिल्म जिमी से बॉलीवुड में कदम रखा. मगर फैन्स ने उन्हें खास प्यार नहीं दिया. खैर, मिथुन चक्रवर्ती को जानवरों से खास प्यार है खासतौर से कुत्तों से. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके मुंबई वाले घर में 30 से ज्यादा कुत्ते हैं. उन्होंने अपने ऊटी वाले बंगले पर तो 70 कुत्ते पाले हुए हैं. मिथुन उन सभी से बेहद प्यार करते हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘मृगया’ से कैसे तय किया दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड तक का सफर, जानें मिथुन चक्रवर्ती के अनसुने किस्से

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00