Movies on Politics: बॉलीवुड में राजनीति पर भी कई बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं. एक मूवी में तो ‘भूत’ भी जनता से वोट मांगता दिखा. ऐसे में आज हम उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके द्वारा आप राजनीति को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.
19 April, 2024
Movies on Politics: बॉलीवुड और राजनीति का गहरा नाता है. दशकों से राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती कई बेहतरीन फिल्में बनती आ रही हैं. वैसे भी लोकसभा चुनाव की वजह से पूरे देश में सियासी माहौल हो रखा है. अगर आप भी राजनीति को और बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो इन बॉलीवुड फिल्मों को एक बार जरूर देखें.
Gulaab Gang
चूही चावला और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘गुलाब गैंग’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. जूही ने इस फिल्म में सुमित्रा देवी का किरदार निभाया है जो एक राजनेता हैं. सत्ता के लिए वो रज्जो यानी माधुरी का फायदा उठाना चाहती हैं.
Nayak
अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी की फिल्म ‘नायक: द रियल हीरो’ को भला कौन भूल सकता है. साल 2001 में रिलीज हुई ये फिल्म एक आदमी की कहानी है जो एक दिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर सब कुछ बदल देता है.
Raajneeti
कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी और नाना पाटेकर जैसे कलाकारों से सजी प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ एक बेहतरीन फिल्म है. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी.
Bhoothnath Returns
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘भूतनाथ’ साल 2008 में रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2014 में ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में बिग बी ने एक बार फिर भूत का किरदार निभाया. भूत बनकर अमिताभ ने इलेक्शन लड़ा. बोमन ईरानी ने फिल्म में पॉलिटीशियन का किरदार निभाया.
youngistaan
जैकी भगनानी, नेहा शर्मा, बोमन ईरानी और फारुख शेख की फिल्म ‘यंगिस्तान’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म का डायलॉग ‘हिंदुस्तान में बसता है यंगिस्तान जो देश की तकदीर बदल सकता है’. इस फिल्म में जैकी यंग राजनेता बने हैं जो चुनाव लड़ते हैं. वो युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करते है.
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: कौन है ‘इंडिया का चार्ली चैप्लिन’, जो श्रीनगर के लोगों से कर रहा मतदान करने की अपील