Kapil Sharma Atlee Controversy: कपिल शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया है कि लोग सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाए और कहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.
Kapil Sharma Atlee Controversy: देश के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. उन्होंने खुद पर लगे नस्लवादी कटाक्ष पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि लोग सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं. उन्होंने साफ किया है कि फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार को लेकर किसी भी तरह ही रंग और नस्लवादी टिप्पणी नहीं की है.
चिन्मयी श्रीपदा ने भी की थी आलोचना
दरअसल, यह पूरा मामला एटली कुमार से जुड़ा हुआ है. नेटफ्लिक्स पर शनिवार ‘बेबी जॉन’ की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पहुंची थी. इसमें एक्टर वरुण धवन और फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार भी शामिल थे. इस शो के एक क्लिप में दावा किया गया कि बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने एटली कुमार के रंग को लेकर मजाक बनाया था.
तमिल फिल्म के निर्देशक , पटकथा लेखक , व निर्माता एटली के रंग रूप को लेकर कपिल शर्मा द्वारा भद्दा सवाल मजाक किया गया
— Gopal yadav (@gopaal_) December 16, 2024
बहुत सलीके से दिया गया एंट्री का जवाब सुनिए…
आप भी कहेंगे 24 कैरेट गोल्ड है एटली🥰#Tommavi #ViratKohli #mavier pic.twitter.com/CaaeB9nbkW
गायिका चिन्मयी श्रीपदा सहित कई X यूजर्स ने कॉमेडियन की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणी को असभ्य और नस्लवादी तक बता दिया. साथ ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर एटली की शालीनता की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने बहुत सलीके से इस भद्दी टिप्पणी का जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: 19 कूप, 36 पुरवे, 52 सराय और 68 तीर्थ… जानें संभल में क्यों मिलती है श्रद्धालुओं को पापों से मुक्ति
एटली कुमार ने क्या दिया था जवाब
कपिल शर्मा की टिप्पणी पर एटली ने कहा था कि दुनिया को किसी के रूप-रंग से ज्यादा उसके दिल को महत्व देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें दिखावे से नहीं किसी को आंकना चाहिए. आपको अपने दिल से आंकना चाहिए. इस पूरे मामले को बढ़ता देख मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपना बचाव किया.
उन्होंने एक X पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए पोस्ट करने वाले यूजर से पूछा कि क्या आप कृपया मुझे समझा सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में कब और कहां लुक्स के बारे में बात की थी? उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कृपया सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं. साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा, जिसमें कहा गया था कि दोस्तों खुद देखें वीडियो देखें और फैसला करें. भेड़ की तरह किसी के ट्वीट को फॉलो न करें.
यह भी पढ़ें: जानें लोकसभा में पास हुआ या नहीं ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल, केंद्र के सामने किस तरह की हैं अड़चनें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram