Rakulpreet Saree Look: आज हम आपके लिए रकुलप्रीत से इन्सपायर्ड सिंपल और ट्रेडी साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जो जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार के लिए बेस्ट हैं.
25 August, 2024
Rakulpreet Saree Look: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत का जन्म 10 अक्टूबर, 1990 में दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. वह हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. रकुल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आई कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’से की थी. फैन्स न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के भी दीवाने हैं. खासकर एक्ट्रेस का एथनिक लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए रकुलप्रीत से इन्सपायर्ड सिंपल और ट्रेडी साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जो जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार के लिए बेस्ट हैं.
कॉटन साड़ी
रकुलप्रीत इस सिंपल कॉटन साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही हैं. इस पेस्टल पिंक साड़ी में उन्होंने ऑफव्हाइट हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, लाइट मेकअप और खुले बालों ने रकुलप्रीत की सादगी को बरकरार रखा.
व्हाइट साड़ी
रकुलप्रीत इस व्हाइट जॉर्जट साड़ी में हमेशा की तरह सुंदर नजर आ रही हैं. मिरर वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज के साथ पहना. वहीं, सिल्वर ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने रकुल के लुक को पूरा किया.
प्रिंटेड साड़ी
रकुलप्रीत पिंक कलर की इस प्रिंटेड साड़ी में बहुत बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. इस जॉर्जट साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड झुमके, चूड़ी, लाइट मेकअप और स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल ने रकुल के लुक को और निखारा.
ऑफव्हाइट साड़ी
रकुलप्रीत इस ऑफव्हाइट प्रिंटेड साड़ी में बहुत स्टाइलिश और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, चांदबाली, हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ रकुल ने अपने लुक को कम्पलीट किया.
नेट साड़ी
रकुलप्रीत इस ऑफव्हाइट नेट साड़ी में बहुत हसीन दिख रही हैं. थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव्स वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड झुमके, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने रकुल की सुंदरता को और बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024 पर दिखना है सबसे खास, तो पहनें इन बॉलीवुड हसीनाओं से Inspired सलवार-सूट