IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. वहीं खबरें है कि ओपनिंग सेरेमनी में कई फिल्मी सितारे धमाल मचाने वाले हैं. गौर करने वाली बात तो ये है कि शाहरुख-प्रियंका नाम भी इसमें सामने आ रहा है.
आईपीएल 2025 का इंतेजार सभी क्रिकेट के फैंस कर रहे हैं. इसका पहला मुकाबला 22 मार्च को होना है. वहीं खबरें हैं कि आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में तमाम फिल्मी सितारे भी शिरकत करने वाले हैं. इसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के साथ-साथ विक्की कौशल, श्रद्धा कपूर और संजय दत्त के शामिल होने की उम्मीदे हैं.
किन सेलेब्स का नाम है लिस्ट में शामिल ?
इंडियन प्रीमियर लीग बस क्रिकेट तक ही नहीं है बल्कि यह गेम और ग्लैमर दोनों का कॉम्बिनेशन है. आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च, 2025 को कोलकाता में होगी जिसमें कई बॉलीवुड सितारे, सिंगर और इंटरनेशनल कलाकार इस इवेंट को ग्रैंड बनाते नजर आएंगे. इसके लिए तमाम बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आ रहा है जिसमें सलमान खान, शाहरूख खान, दिशा पाटनी, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, प्रियंका चोपड़ा और सारा अली खान जैसे एक्ट्रस इस शाम में चार चांद लगाएंगे. वहीं श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह अपनी शानदार आवाज से परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीतेंगे.

कब और कहां होगा पहला मुकाबला ?
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च, 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन में होनी है. इस सीजन के मुकाबले की शुरुआत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी. तो वहीं इस टूर्नामेंट का समापन ग्रैंड फिनाले के साथ 25 मई को किया जाएगा. अब सभी बेताब हैं दुनियाभर के क्रिकेटर्स का को देखने के लिए. क्रिकेट लवर्स को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है.

किन टीमों के बीच होगा मुकाबला ?
18वें आईपीएल सीजन का ये जबरदस्त मुकाबला 10 टीमों के बीच होना है. जिनमें पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चैन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 9 साल बड़े करण कुंद्रा से इस साल शादी करेंगी तेजस्वी प्रकाश, एक्ट्रेस की मां ने किया कंफर्म