Sridevi: बॉलीवुड की ‘चांदनी’ उर्फ सुपरस्टार श्रीदेवी को दिल्ली से खास लगाव था. उनकी कई फिल्मों की शूटिंग दिल्ली में ही हुई है.
14 August, 2024
Sridevi: जब बात होती है श्रीदेवी (Sridevi) की बेहतरीन फिल्मों की तो सबसे ऊपर नाम आता है ‘चांदनी’ (Chandni) का. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में ही हुई है. ऐसे में साफ है कि शूटिंग के सिलसिले में श्रीदेवी का दिल्ली आना-जाना लगा रहता था. उन्हें दिल्ली का चांदनी चौक बेहद पसंद था. वह रात में चांदनी चौक की तंग गलियों में जातीं और खूब खरीदारी किया करती थीं. चांदनी चौक की साड़ियां और लहंगे उन्हें इस कदर भाए कि वह अक्सर यहां से शॉपिंग करने लगीं. सिर्फ चांदनी चौक ही नहीं ‘चांदनी’ को लाल किला और पुरानी दिल्ली की हवेलियां भी खूब पसंद थीं. बताया जाता है कि दिल्ली की खान मार्केट से भी वह खूब खरीदारी किया करती थीं. इसके अलावा श्रीदेवी छतरपुर में स्थित शर्मा फर्म से ब्रॉस आइटम, ग्लास सैंडल और झूमर भी खरीदती थीं.
वो आखिरी रात
24 फरवरी, 2018 को 54 साल की उम्र में दुबई के एक होटल में श्रीदेवी ने अपनी आखिरी सांस ली. पहले बताया गया कि एक्ट्रेस की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई लेकिन बाद में कहा गया कि श्रीदेवी की मौत एक हादसा थी जो बाथटब में डूबने की वजह से हुई. इस हादसे को लेकर बोनी कपूर पर भी शक किया गया. इतना ही नहीं बोनी को लाई डिटेक्शन टेस्ट का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस की छानबीन में साफ हो गया कि श्रीदेवी की मौत एक हादसा थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी इस हादसे के पीछे की असली वजह उनकी डाइटिंग थी. इस बात का खुलासा श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
छोड़ दिया था नमक खाना
बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी हमेशा फिट और जवां दिखने के लिए अक्सर डाइटिंग करती थीं. उन्हें हमेशा स्क्रीन पर खूबसूरत दिखने की चिंता रहती थी. कई बार श्रीदेवी को ब्लैकआउट हुआ. इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें लो ब्लड प्रेशर है.डॉक्टर ने श्रीदेवी से स्ट्रिक्ड डाइट करने और नमक ना छोड़ने के लिए कहा. मगर श्रीदेवी ने किसी की नहीं सुनी. एक बार जब श्रीदेवी नागार्जुन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तब भी वह क्रैश डाइट पर थीं. उस वक्त वह बाथरूम में गिरीं जिसकी वजह से श्रीदेवी के कुछ दांत भी टूट गए थे. खैर, इन सबका नतीजा यह निकला कि इतनी बड़ी स्टार को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः सोलवां सावन से मॉम तक: सदियों तक ना भूलेगा जमाना बॉलीवुड की ‘चांदनी’ का अफसाना