Elizabeth Taylor: हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर भले ही नहीं रहीं लेकिन दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस आज भी एलिजाबेथ को भुला नहीं पाए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें.
22 March, 2024
Elizabeth Taylor Story: हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर (Elizabeth Taylor Death Anniversary) को उनके चाहने वाले लिज टेलर भी कहा करते थे। वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए तो फेमस थी हीं साथ ही एलिजाबेथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती थीं. उन्होंने 1 या 2 नहीं बल्कि 8 शादियां की थीं. ये कहना गलत नहीं है कि एलिजाबेथ की जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी.
8 बार हुई शादी
एलिजाबेथ टेलर ने अपनी जिंदगी में 8 शादियां की थीं. उन्होंने पहले पति से 9 महीने बाद ही तलाक ले लिया था. हैरानी करने वाली बात ये है कि इतनी शादियां करने वालीं एलिजाबेथ का ये पहला और आखिरी तलाक था. इसके अलावा उन्होंने एक ही शख्स से 2 बार शादी की. कुल मिलाकर उन्होंने उनके 7 पति रहे.
एक बार लिया तलाक
हॉलीवुड स्टार एलिजाबेथ टेलर ने कोनराड निकी हिल्टन से पहली शादी की थी. हालांकि, शादी के 9 महीने बाद ही दोनों में अनबन हुई और तलाक ले लिया. दूसरी शादी उन्होंने 20 साल बड़े माइकल वाइल्डिंग से की. कुछ साल बाद एलिजाबेथ माइकल से अलग हो गईं. इसके बाद उनकी जिंदगी में माइकल टॉड की एंट्री हुई और एक्ट्रेस ने तीसरी शादी कर ली. कुछ साल बाद ही माइकल की मौत हो गई और एलिजाबेथ एक बार फिर अकेली रह गईं. इसके बाद एलिजाबेथ की नज़दीकियां एडी फिशर से बढ़ी जो पहले से ही शादीशुदा थे. इसके बावजूद भी एलिजाबेथ टेलर ने फिशर से चौथी शादी रचा ली.
नहीं भुला पाईं प्यार
एडी फिशर के साथ भी एलिजाबेथ टेलर की बात नहीं बनी और दोनों अलग हो गए. इसके बाद एलिजाबेथ को हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड बर्टन से प्यार हो गया और उन्होंने 5वीं शादी कर ली. मगर ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं टिक पाया. लेकिन दोनों का प्यार फिर से परवान चढ़ा और करीब डेढ़ साल बाद एलिजाबेथ और रिचर्ज ने दोबारा शादी कर ली. एक्ट्रेस ने सातवीं शादी जॉन वार्नर से की मगर यहां भी दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों अलग हो गए. एलिजाबेथ ने आखिरी और 8वीं शादी लैरी फोर्टेन्स्की से की थी.
दी गई थी ‘डैम’ की उपाधि
एलिजाबेथ टेलर हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उन्होंने अपने करियर में लगभग 50 फिल्मों में काम किया साथ ही वो दो बार ऑस्कर विजेता भी रहीं. इन सबके अलावा इंग्लैंड की महारानी ने उन्हें ‘डैम’ की उपाधि दी थी. जानकारी के लिए बता दें कि ये उपाधि पुरुषों को दी जाने वाली ‘सर’ की उपाधि जैसी ही महिलाओं को दिया जाने वाला सम्मान है. साल 2011 में 79 साल की उम्र में एलिजाबेथ का निधन हो गया.
यह भी पढ़ेंः Holi 2024: होली के गीतों के बिना फीका है रंगों का त्योहार, इन 5 गानों से प्लेलिस्ट को बनाएं धमाकेदार