Highest Paid South Actresses: रश्मिका मंदाना से लेकर लेडी सुपरस्टार नयनतारा तक कई साउथ फिल्म एक्ट्रेसेस करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. आज आपके लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली 5 साउथ फिल्म एक्ट्रेस की लिस्ट लेकर आए हैं.
11 March, 2025
Highest Paid South Actresses: साउथ फिल्म इंडस्ट्री और उनके एक्टर्स अपनी गजब की पॉपुलैरिटी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की वजह से चर्चा में रहते हैं. उनकी फिल्में पूरे भारत में मोटी कमाई करती हैं, यही वजह है कि वो तगड़ी फीस भी चार्ज करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की उन हसीनाओं की लिस्ट लेकर आए हैं जो सबसे ज्यादा फीस लेती हैं. इनमें रश्मिका मंदाना से लेकर लेडी सुपरस्टार नयनतारा का नाम शामिल है.

सामंथा रूथ प्रभु
दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं सामंथा रूथ प्रभु हर फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. सिटाडेल: हनी बनी में अपने रोल के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये की फीस मिली थी.

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना का करियर कई भाषाओं में बड़ी हिट फिल्मों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. एनिमल, पुष्पा 2 और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर्स देने वालीं रश्मिका बॉलीवुड और टॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पुष्पा 2 के लिए 10 करोड़ रुपये और छावा और सिकंदर के लिए 4-4 करोड़ रुपये की फीस ली है.

तृषा कृष्णन
तृषा कृष्णन अब तक सिनेमा को अपनी जिंदगी के 20 सालों से ज्यादा दे चुकी हैं. सालों से वो साउथ सिनेमा की लीडिंग एक्ट्रेस बनी हुई हैं. पोन्नियिन सेलवन में अपनी शानदार अदाकारी के बाद उनकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. तृषा को एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये फीस मिलती है. एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म विश्वम्भरा के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

साई पल्लवी
साई पल्लवी को करोड़ों फैन्स उनकी सादगी और एक्टिंग के लिए पसंद करते हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म थंडेल के लिए एक्ट्रेस को 5 करोड़ रुपये की फीस मिली. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नितेश तिवारी की रामायण में सीता माता की भूमिका के लिए साई 18-20 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. इसके बाद वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली इंडियन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.

नयनतारा
नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दमदार एक्टिंग की वजह से कई लोग उन्हें लेडी सुपरस्टार भी कहते हैं. नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसके अलावा, उन्होंने नेटफ्लिक्स को अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री के राइट्स 25 करोड़ रुपये में बेचे थे.
यह भी पढ़ेंः IND v NZ फाइनल के बावजूद जारी रही Chhaava की ताबड़तोड़ कमाई, Vicky Kaushal की फिल्म 700 करोड़ के पार