Ranta Pathak: रत्ना पाठक ने साल 1983 में बॉलीवुड में फिल्म ‘मंडी’ से कदम रखा था. इसके बाद रत्ना पाठक ने कई फिल्मों और साथ ही टीवी शोज में काम किया, लेकिन इनका एक ऐसा किरदार जो ऑडियंस के दिलों में बैठ गया है.
Happy Birthday Ranta Pathak: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रत्ना पाठक (Ranta Pathak) 18 मार्च को अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. रत्ना पाठक (Ratna Pathak) को फिल्मी दुनिया का हिस्सा बने 3 दशक से भी ज्यादा वक्त हो गया है. रत्ना पाठक ने साल 1983 में बॉलीवुड में फिल्म ‘मंडी’ से कदम रखा था. इसके बाद रत्ना पाठक ने कई फिल्मों और साथ ही टीवी शोज में काम किया, लेकिन इनका एक ऐसा किरदार जो ऑडियंस के दिलों में बैठ गया है. वो किरदार है ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में माया साराभाई का किरदार.
माया साराभाई का किरदार
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के जरिए रत्ना पाठक ने उस समय खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. आज भी सोशल मीडिया पर माया और मोनिषा के किरदार और उनके डायलॉग्स के मीम वायरल होते रहते हैं. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद रत्ना पाठक ने ‘मिर्च मसाला’, ‘गोलमाल 3’, ‘खूबसूरत’, ‘एक मैं और एक तू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान को ठोस किया और अपनी अदाकारी का जलवा भी बीखेरा.
13 साल बड़े नसीरुद्दीन से कैसे हुआ प्यार
रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह की पहली मुलाकात फिल्म प्ले के दौरान हुई थी. ये फिल्म साल 1975 में रिलीज़ हुई जो रत्ना और नसीरुद्दीन की पहली फिल्म थी. वहीं, प्ले के बाद उनकी दोस्ती हुई और वो दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने साल 1982 में शादी कर ली थी, लेकिन ऐसा बताया जाता है कि उन्हें शादी से पहले बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि नसीरुद्दीन शाह, रत्ना से 13 साल बड़े थे और दोनों के धर्म भी अलग थे. लेकिन इसके बावजूद नसीरुद्दीन शाह और रत्ना ने एक दूसरे का साथ दिया और आज तक साथ ही हैं.
यह भी पढ़ेंः Happy Birthday Shashi Kapoor: नहीं पसंद था शशि कपूर को अपना नाम, इस वजह से बदली पहचान