New Releases This Week: अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) से लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) तक इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप कई सीरीज़ और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.
16 March, 2024
New Releases on OTT This Week: वीकेंड आते ही सबके चेहरे खिल जाते हैं. हर कोई वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहता है. ऐसे में ज्यादातर लोग सिनेमाघरों में जाने से बेहतर घर पर ही वेब सीरीज़ और फिल्में देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सीरीज़ और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं. ये सीरीज़ जी5 (Zee5), नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर मौजूद हैं.
शोटाइम
मौनी रॉय, इमरान हाशमी और महिमा मकवाना की वेब सीरीज़ ‘शोटाइम’ 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है. शोबिज़ की दुनिया को इस सीरीज़ में करीबी से दिखाया गया है. लोग इस सीरीज़ को काफी पसंद कर रहे हैं.
मैरी क्रिसमस
कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ इसी साल 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ हुई है. इस मर्डर मिस्ट्री को भी अब आप घर बैठे देख सकते हैं. 8 मार्च से ‘मैरी क्रिसमस’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
महारानी सीजन 3
हुमा कुरैशी की सीरीज़ ‘महारानी’ का पहला सीजन साल 2021 में आया था. बिहार की पॉलिटिक्स पर बेस्ड इस सीरीज़ में हुमा के अलावा सोहम शाह, कानी कुसृति और अमित सियाल भी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में सोनी लिव पर सीरीज़ का तीसरा पार्ट भी रिलीज़ हो चुका है.
हनुमान
तेलुगू फिल्म ‘हनुमान’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर गदर काट रही है. 8 मार्च से ‘हनुमान’ जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, समुथिरकानी, वरालक्ष्मी शरतकुमार और विनय राय अहम किरदारों में हैं.
द सिग्नल और द जेंटलमैन
7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर ‘द जेंटलमैन’ और ‘द सिग्नल’ वेब सीरीज़ भी स्ट्रीम हो चुकी हैं. आप वीकेंड पर परिवार के साथ इनका भी आनंद उठा सकते हैं.
कैप्टन मिलर
साउथ स्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ भी अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब आप ‘कैप्टन मिलर’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर निकली अफवाह, खुद बताया ‘फेक न्यूज है’