Govinda : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में शुमार रहे गोविंदा लोकसभा चुनाव 2024 से एक बार फिर राजनीति में एंट्री कर चुके हैं. इससे पहले भी वो कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं.
28 March, 2024
Govinda: पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिल्मों में कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अब वो राजनीति में अपना परचम लहराने की तैयारी में हैं. एक्टर गोविंदा एक बार फिर राजनीति की दुनिया में एक्टिव हो गए हैं. बृहस्पतिवार को एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. कुल मिलाकर अब गोविंदा आधिकारिक रूप में राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह मुंबई की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
पहले भी लड़ा चुनाव
इससे पहले गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर उत्तरी मुंबई से चुनाव जीता था. उन्होंने 20 साल पहले भाजपा के राम नाईक को हराया था. हालांकि, इसके बाद गोविंदा ने राजनीति छोड़ दी थी. अब एक बार फिर गोविंदा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. हालांकि, वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड स्टार उत्तर-पश्चिमी मुंबई से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.