Friday OTT Release: इस वीकेंड पर कई नई फिल्में और शो आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आज उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं.
08 March, 2025
Friday OTT Release: इस शुक्रवार, यानी 7 मार्च को अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म से लेकर थिएटर्स में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं. इन्हें आप अपनी सहूलियत और घर के कंफर्ट में कभी भी देख सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि आपका ये वीकेंड बोरिंग नहीं होने वाला, क्योंकि आपके मनोरंजन के लिए ओटीटी पर बहुत कुछ नया है. हम भी आपके लिए कुछ नई वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर या थिएटर्स में जाकर उठा सकते हैं.

नादानियां (Nadaaniyan)
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘नादानियां’ 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में हैं. महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा, सुनील शेट्टी और जुगल हंसराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
माइकी 17 (Mickey 17)
रॉबर्ट पैटिंसन की नई फिल्म ‘माइकी 17’ एडवर्ड एश्टन के नोवल माइकी 7 पर बेस्ड है. बोंग जून-हो के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक डिस्पोजेबल क्लोन वर्कर की कहानी है. ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.

द वेकिंग ऑफ ए नेशन (The Waking of a Nation)
सोनी लिव की नई पेशकश ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की साजिश को भी दिखाया गया है. राम माधवानी की इस फिल्म में तारुक रैना और निकिता दत्ता लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः बस 31 करोड़ और! Vicky Kaushal और अक्षय खन्ना की ‘छावा’ बन जाएगी 7वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
दुपहिया (Dupahiya)
इस वीकेंड अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक और बेहतरीन ऑप्शन है. ‘दुपहिया’ नाम का ये शो धड़कपुर गांव के लोगों की कहानी है. ये गांव क्राइम फ्री होने के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाला है, लेकिन तभी वहां चोरी हो जाती है. आप इस शो को कभी भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में गजराव राव, रेणुका शहाणे, शिवानी रघुवंशी, यशपाल शर्मा, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, चंदन कुमार, अविनाश द्विवेदी जैसे कई एक्टर्स अहम रोल में हैं.

चाओस (Chaos: The Manson Murders)
ये एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें चार्ल्स मैनसन की साजिशों का पता चलता है. ये डॉक्यूमेंट्री सीआईए, एलएसडी, चार्ल्स मैनसन, जैक रूबी और विंसेंट बुग्लियोसी के रिश्तों के बारे में बताती है.
द मंकी (The Monkey)
स्टीफन किंग की 1980 की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द मंकी’ जुड़वां भाइयों की कहानी है. बंदर का एक खिलौना दोनों की जिंदगी में तहलका मचा देता है. आप वीकेंड पर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushals की ‘छावा’ निकल गई Shraddha Kapoor की ‘स्त्री 2’ से आगे, 500 करोड़ कमाने में बाकी रह गई इतनी सी कसर