Falguni Pathak: 90 के दशक की सबसे पॉपुलर पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक ने कई बेहतरीन गानों के जरिए फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है.
07 August, 2024
Falguni Pathak: ‘याद पिया की आने लगी’ और ‘मैंने पायल है छनकाई’ जैसे कई पॉप गानों को अपनी आवाज देने वालीं फाल्गुनी पाठक ने हमेशा लोगों का दिल जीता. हालांकि, फिल्मों में उनकी आवाज कम ही सुनने को मिली. नौ साल की उम्र से लाइव शो में परफॉर्म करने वालीं फाल्गुनी का कहना है कि वह जो करती हैं उससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं.
अपने काम से खुश हैं फाल्गुनी
फाल्गुनी पाठक ने PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘वह बहुत खुश और संतुष्ट महसूस करती हैं. पॉप सिंगर ने कहा जब प्लेबैक सिंगिंग की बात आती है तो आपको थोड़ी ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ती है. अलग-अलग लोगों से मिलना होता है. मैं स्टूडियो जानें और वहां घंटों बैठने मैं थोड़ी आलसी हूं.’
नवरात्रि में छाए रहते हैं फाल्गुनी के गाने
नवरात्रि के त्योहार के दौरान फाल्गुनी पाठक लाइव शो करती हैं. उनका गाना सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगती है. फाल्गुनी की पहली एल्बम ‘याद पिया की आने लगी’ साल 1998 में रिलीज हुआ था. साल 1999 में यह गाना फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ में यूज किया गया था जिसमें सनी देओल, महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री लीड रोल में थे.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
फाल्गुनी के टॉप गाने
फाल्गुनी पाठक ने अपने अब तक करियर में ‘पल पल तेरी याद’, ‘अयियो रामा हाथ से’, ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ और ‘सावन में मोरनी बनके’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं. उन्हें ‘डांडिया क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि फाल्गुनी 4 साल की उम्र से गा रही हैं. बात करें उनके नए गाने की तो फाल्गुनी का नया सॉन्ग ‘रंगारा’ है, जो एक कलर्स एंथम है. इसे उन्होंने ‘खलासी’ फेम आदित्य गढ़वी के साथ मिलकर गाया है. यह सॉन्ग पिछले महीने ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.
यह भी पढ़ेंः वायनाड ट्रेजेडी में पीड़ितों की मदद के लिए सुपरस्टार Prabhas ने बढ़ाया हाथ, दान में दिए 2 करोड़ रुपये