Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. अब सीरीज से फरदीन खान का लुक भी सामने आ चुका है जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं.
06 April, 2024
Fardeen Khan Comeback: नेटफ्लिक्स (Netflix) ने शनिवार को संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) से अभिनेता फरदीन खान का पहला लुक जारी कर दिया है. पीरियड ड्रामा सीरीज को भारत में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान सेट किए गया है. अभिनेता शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन के किरदारों का पोस्टर भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है.
14 साल बाद फरदीन की वापसी
‘हीरामंडी’ के साथ फरदीन खान करीब 14 साल के बाद अभिनय में वापसी हो रही है. 50 साल के फरदीन संजय लीला भंसाली की सीरीज में ‘वली मोहम्मद’ का किरदार निभा रहे हैं. प्यार और कर्तव्य के बवंडर में फंसे, वली मोहम्मद अपनी शाही जिम्मेदारियों के साथ दिल की इच्छा को समेटने की कोशिश करते दिखेंगे. फरदीन खान वली मोहम्मद के रूप में स्क्रीन पर अपनी शानदार वापसी करने की पूरी तैयारी में हैं. इससे पहले उन्होंने ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘भूत’, ‘देव’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार साल 2010 में फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था. इस फिल्म में सुष्मिता सेन लीड रोल में थीं.
इस दिन होगी रिलीज
‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ प्रेम, शक्ति, बदला और स्वतंत्रता की एक महाकाव्य गाथा है. संजय लीला भंसाली की ये सीरीज 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल को दिखाएगी. ये सीरीज 1 मई, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ही हैं.