बिग बॉस ओटीटी 2′ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर को एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार है. इस गिरफ्तारी की वजह सांपों के जहर से जुड़ा मामला है.
17 March 2024
Elvish Yadav Arrested: लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर के कथित इस्तेमाल मामले में (रविवार) 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई. आज ही उनकी कोर्ट में पेशी होगी.
ये था मामला
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रहने वाले यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव पर आरोप है कि उनकी रेव पार्टियों में सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है. नवंबर, 2023 में यह मामला सामने आया था. इसके बाद नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की कड़ी में पिछले वर्ष सेक्टर 51 में एक गेस्ट हाउस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान आरोपियों के पास कुल 5 प्रजाति के 9 सांप मिले थे. इसके साथ ही इनके पास से सांपों का जहर भी बरामद हुआ था. नोएडा पुलिस की मानें तो इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ही एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया था.
ताजा मामले में रविवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. उधर पुलिस की मानें तो एल्विश यादव से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी जाएगी.
यह भी पढ़ें: बलकौर सिंह बने दोबारा पिता, सिद्धू मूसेवाला के घर आया नन्हा मेहमान