Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज के कॉस्ट्यूम को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
02 May, 2024
Heeramandi: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीम हो रही है. वहीं, डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत नरूला ने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए कई जगह से आइडिया लिया. इसमें म्यूजियम से लेकर पुरानी किताबों के कवर तक और नूरजहां, शमशाद बेगम और मीना कुमारी जैसी दिग्गज कलाकारों का स्टाइल शामिल है.
ब्राइडल कॉस्ट्यूम के लिए फेमस
रिंपल और हरप्रीत यानी आरएएच भारत में ब्राइडल कॉस्ट्यूम बनाने के लिए फेमस हैं उन्होंने कई फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं.
रिंपल और हरप्रीत ने ‘हीरामंडी’ के कॉस्ट्यूम डिजाइन को लेकर कहा-‘हम गिनती भूल गए, लेकिन हमें लगता है कि ये करीब 300 कॉस्ट्यूम होनी चाहिए. हमने ढेर सारी शॉलें और पोटलियां बनाईं.
सीरीज की स्क्रिप्ट बहुत अच्छे से लिखी गई थी, जिससे काफी आइडिया मिला. हम इसे पुराने जमाने के अलग-अलग लोगों से जोड़ना चाहते थे. जैसे कि हम देख रहे थे कि नूरजहां या शमशाद बेगम या मीना कुमारी कैसे कपड़े पहनती थी.
करनी पड़ी काफी रिसर्च
कॉस्ट्यूम डिजाइनर रिंपल ने आगे कहा- ‘जब आप इस तरह के पीरियड प्रोजेक्ट बनाते हैं, तो रिसर्च आपका बेस होता है. रिसर्च के बाद आप अपने सैंपल डेवलप करते हैं और फिर आप उन्हें सजाते हैं’. वहीं, बात करें हीरामंडी के बारे में तो आजादी से पहले के भारत पर बनी इस बिग बजट सीरीज का प्रीमियर हो चुका है. इसकी कहानी लाहौर के रेड लाइट जिले हीरामंडी की वैश्याओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है. मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख सीरीज में लीड रोल निभा रही हैं. फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्यन सुमन भी सीरीज का अहम हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ेंः Radhika Madan Birthday: टीवी से मिली पहचान, बॉलीवुड में भी बना चुकी हैं नाम, अब OTT पर भी छाईं राधिका मदान