Controversy on Junaid’s first film Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ पर बैन लगाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. फिल्म के प्रीमियर से एक दिन पहले से ही #BanNetflix ट्रेंड करने लगा था.
14 June, 2024
Controversy on Junaid’s first film Maharajj: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी सिनेमा की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उनकी लॉन्चिंग फिल्म है ‘महाराज’, जो आज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज से पहले फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.
क्यों उठी बैन की मांग?
जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ पर बैन लगाने की मांग सोशल मीडिया यूजर्स का एक खास वर्ग कर रहा है. गुरुवार से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘#BanNetflix’ और बायकॉट नेटफ्लिक्स का हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहा है. बैन की मांग करने वाले एक शख्स का आरोप है कि आमिर खान के बेटे की फिल्म हिंदू युवाओं को भड़काने के लिए बनी है. साथ ही फिल्म में ब्रिटिश काल की एक घटना का हवाला देकर साधुओं की गलत छवि पेश की जा रही है.
सनातन धर्म का अपमान!
‘महाराज’ पर बैन मांग करने वालों में ‘विश्व हिंदू परिषद’ की साध्वी प्राची भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगे. महाराज पर प्रतिबंध लगाएं.’
फिल्म की कहानी
फिल्ममेकर्स के मुताबिक, फिल्म ‘महाराज’ की कहानी सन 1862 के ‘महाराज लाइबेल मामले’ पर आधारित है. इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा हैं और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शर्वरी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म बिना किसी प्रमोशन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. जयदीप और जुनैद के पोस्टर को छोड़कर, प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के लिए कोई टीज़र या ट्रेलर जारी नहीं किया है. बैन की मांग और फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद पर मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
गुजरात में लगा फिल्म पर बैन
सोशल मीडिया पर फिल्म ‘महाराज’ को लेकर बवाल के बाद गुजरात हाई कोर्ट ने भी जुनैद की फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. दरअसल, हिंदू धर्म के वैष्णव संप्रदाय पुष्टिमार्ग के अनुयायियों का दावा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. वहीं, इसे लेकर कोर्ट ने नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स को भी नोटिस जारी किया. इस मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी.
यह भी पढ़ेंः सबसे बड़ी वॉर फिल्म’ का ऑफिशियल एनाउन्समेंट, जानिए कितनी बड़ी स्केल पर बन रही बॉर्डर-2