Kangana Ranaut: कंगना रनौत राजनीति में अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं. हालांकि, इस बीच उनके साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए हादसे ने हर किसी को हैरान कर दिया.
07 June, 2024
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut slapped) अब राजनीति में अपने कदम रख चुकी हैं. उन्होंने BJP की टिकट से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ा और जीती भीं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जीत का जश्न अभी शुरू ही हुआ था कि चंढीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस हादसे की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऐसे फैली जैसे पेट्रोल पंप पर आग. हालांकि, उस महिला ने कंगना को थप्पड़ क्यों मारा? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.
किस बात पर थी नाराजगी!
इस थप्पड़ कांड के बाद CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ. वीडियो में वो किसान आंदोलन को लेकर कंगना पर भड़की हुई नजर आईं. सुरक्षाकर्मी ने कहा-‘इसने कहा था ना 100-100 रुपये में आंदोलन में बैठी थीं. ये बैठी थी वहां? मेरी मां बैठी थी’.
कांस्टेबल की किया गया सस्पेंड
वहीं, CISF ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. ये घटना तब हुई जब कंगना शुक्रवार को NDA सांसदों की बैठक के लिए दिल्ली जा रही थीं. वहीं, इसके बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर करते ये भी बताया कि वो सुरक्षित हैं. मगर पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और उग्रवाद की वजह से चिंतित भी हैं. आपको बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस ने कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है. हालांकि, उनका कहना है कि इस मामले की जांच जारी है.