Chirag Paswan meet Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत BJP की सीट से हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद चुनी गई हैं. हाल ही में LJP अध्यक्ष चिराग पासवान और कंगना की मुलाकात हुई.
07 June, 2024
Chirag Paswan meet Kangana Ranaut: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त राजनीति में अपनी पहली जीत का जश्न मना रही हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें BJP की सीट से हिमाचल प्रदेश की मंडी से शानदार जीत मिली है. वहीं, वहीं, NDA की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आईं कंगना की मुलाकात LJP अध्यक्ष चिराग पासवान से हुई.
चिराग पासवान से मुलाकात
LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान और BJP नेता कंगना रनौत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मुलाकात की. कंगना को देखकर चिराग पासवान ने पहले उनका नाम पुकारा और फिर हाथ मिलाया. कंगना ने भी गले लगकर चिराग से मुलाकात की. आपको बता दें कि BJP की अगुवाई वाले NDA के नवनिर्वाचित सांसद शुक्रवार (07 जून, 2024) को नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए संसद परिसर पहुंचे. इसी दौरान कंगना और चिराग एक दूसरे से मिले. नेता चुने जाने के साथ ही नरेन्द्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को हो सकता है.
फिल्म में किया साथ काम
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि कंगना रनौत और चिराग पासवान साल 2011 में फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में पूनम ढिल्लों, कबीर बेदी, सागरिका घाटके और नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह फेल हुई कि आज लोगों को इसका नाम भी याद नहीं है.