Cannes Film Festival 2024: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘कान्स फिल्म महोत्सव 2024’ (Cannes Film Festival 2024) काफी ट्रेंड कर रहा है. हालांकि, कान्स और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है.
14 May, 2024
Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) 14 मई से फ्रांस के रिवेरा में शुरू हो चुका है. ये फेस्टिवल 25 मई तक चलेगा. हर साल होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में पूरी दुनिया के लोग हिस्सा लेते हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा और कान्स फिल्म फेस्टिवल के बीच भी पुराना नाता रहा है. चाहे रेड कार्पेट पर हो या फिल्मों और जूरी के रूप, भारतीयों ने इस फेस्टिवल की शान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), विद्या बालन (Vidya Balan) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) जैसी बॉलीवुड हसीनाएं कान्स जूरी रह चुकी हैं.
ऐश्वर्या का कान्स में जलवा
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक अंरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड की एम्बैसडर के रूप में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सबसे ज्यादा दिखाई देती हैं. वो साल 2002 में शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार आई थीं. लगभग हर साल कान्स के रेड कार्पेट से ऐश्वर्या राय का लुक सुर्खियों में रहता है.
अब दीपिका-आलिया का करिश्मा
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाली भारतीय हस्तियों में सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे नाम भी शामिल हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण तो साल 2022 में कान्स की जूरी सदस्य थीं. सब्यसाची साड़ी में दीपिका उस वक्त रेड कार्पेट पर चली थीं. सारा अली खान और अनुष्का शर्मा पिछले साल 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार नजर आईं. आपको बता दें कि इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और शोभिता धूलिपाला भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajkumar Rao की ‘श्रीकांत’ ने जीता फैन्स का दिल, पहले वीकेंड पर कमा लिए इतने करोड़