Cannes Film Festival: फैशन influencer नैन्सी त्यागी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट के लिए अपना आउटफिट खुद डिजाइन करने वाली पहली सेलिब्रेटी बन गई हैं.
19 May, 2024
Nancy tyagi cannes 2024 look: नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने द्वारा डिजाइन और सिले हुए पिंक रफल्ड गाउन में वॉक की.
यह आउटफिट न केवल उनकी पर्सनल स्टाइल को दर्शाता है, बल्कि फैशन जगत में एक इनोवेटर के रूप में उनकी यात्रा भी दर्शाता है.
नैन्सी ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट पर अपनी वॉक की शानदार फोटोज शेयर की हैं.
उन्होंने अपने पिंक रफ़ल्ड गाउन के बारे में बताते हुए एक नोट लिखा, ’77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक नए कलाकार के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रखना अवास्तविक लगता है. मैंने इस पिंक गाउन को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी, जिसमें 30 दिन लगे, 1,000 मीटर का कपड़ा और इसका वजन 20 किलोग्राम से अधिक है.’
‘ये जर्नी मुश्किल रही है, लेकिन हर पल इसके लायक था. मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बेहद खुश और कृतज्ञ हूं. यह एक सपना सच होने जैसा है और मुझे उम्मीद है कि मेरी क्रिएशन भी आपको उतनी ही अमेज कर देगी जितनी आपके समर्थन ने मुझे इन्सपायर किया है. तहे दिल से धन्यवाद!’
नैन्सी त्यागी एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिसके 852K फॉलोअर्स हैं. उनको फेमस शॉर्ट वीडियो मैगजीन ब्रुट द्वारा समर्थन दिया जा रहा है.
नैन्सी ने कहा: ‘मेरा सपना भी नहीं था इतना बड़ा तो जहां मैं आज खड़ी हूं, ये आउटफिट मैंने खुद ही बनाया है. एक महीने की मेहनत और 1,000 मीटर के फैब्रिक का नतीजा है ये. मुझे बहुत खुशी हो रही है. कभी मैंने सोचा ऐसा भी हो सकता है (मेरा सपना इतना बड़ा नहीं था, लेकिन आज मैं यहां हूं. मैंने यह आउटफिट खुद बनाई है. यह एक महीने की कड़ी मेहनत और 1,000 मीटर कपड़े का परिणाम है. मैं बहुत खुश हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है.’
कंटेंट क्रिएटर नैन्सी त्यागी अपनी अनोखी स्टाइल और नई डिजाइन्स के लिए फेमस हैं. उनके काम में इंडियन ट्रेडिशनल टेक्नीक्स और मॉर्डन खूबसूरती की झलक नजर आती है.