Ananya Panday : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही अपनी पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) में नजर आएंगी. इस बीच उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर बात की.
03 September, 2024
Ananya Panday : एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) में नजर आएंगी. यह अनन्या की पहली वेब सीरीज है. ऐसे में वह अपनी सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही है. इसी बीच एक्ट्रेस ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर बात की. अनन्या पांडे का कहना है कि महिलाएं पहले से ही बुरे दौर का सामना करती आई हैं. हालांकि, बदलाव सिर्फ इतना आया है कि अब वें इन मुद्दों पर खुलकर बात कर पाती हैं.
लोगों को अवेयर करने की जरूरत
हाल ही में न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. अवेयरनेस लाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. इसके अलावा प्राइम वीडियो की अपकमिंग सीरीज ‘कॉल मी बे’ में अनन्या की को-स्टार निहारिका लायरा दत्त ने कहा कि यह अच्छा है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाएं असमानता के बारे में बोल रही हैं. आपको बता दें कि अनन्या पांडे और निहारिका के यह कमेंट कोलकाता मर्डर केस और महाराष्ट्र में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के बैकड्रॉप में आए हैं.
कब रिलीज होगी ‘कॉल मी बे?’
बात करें अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के बारे में तो यह 6 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. सीरीज में अनन्या और निहारिका के अलावा मुस्कान जाफरी, वीर दास, वरुण सूद और मिनी माथुर भी अहम रोल में दिखाई देंगे. करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत ‘कॉल मी बे’ को प्रोड्यूस किया गया है. इसके अलावा कॉलिन डी’कुन्हा इस सीरीज के डायरेक्टर हैं.
यह भी पढ़ेंः Shakti Kapoor Birthday: ‘राजा बाबू’ से ‘अंदाज अपना अपना’ तक, यह 4 फिल्में सालों बाद भी करती हैं एंटरटेन