Kangana Slap Incident: कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी पर दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने शनिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कहा, सुरक्षा अधिकारियों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.
08 June, 2024
Kangana Ranaut Slap Incident: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने शनिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी पर कहा है कि सुरक्षा अधिकारियों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ सीआईएसएफ की महिला जवान ने बदसलूकी की थी. बताया जा रहा है कि ये सीआईएसएफ जवान, किसान आंदोलन के दौरान दिए गए कंगना के बयान से नाराज थी.
शबाना आजमी ने थप्पड़ पर जताया अफसोस
एक्स पर पोस्ट में, आज़मी ने कहा कि हालांकि उन्हें कंगना रनौत से कोई प्यार नहीं है, लेकिन वे उन लोगों में शामिल नहीं होंगी जो ‘थप्पड़’ का जश्न मना रहे हैं. आज़मी ने लिखा, ‘मुझे कंगना रनौत से कोई प्यार नहीं है. लेकिन मैं खुद को ‘थप्पड़’ का जश्न मनाने वाले इस कोरस में शामिल नहीं पाती. अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दें, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता.’ शाबाना आज़मी के पति, अनुभवी स्क्रिपट राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है क्योंकि कंगना रनौत ने उन पर धमकी देने का आरोप लगाया था. मामला अभी भी अदालत में है.
एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी किया रिएक्ट
कंगना के साथ हुई इस घटना के बारे में दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी कहा, वो गलत है, वो तो बहुत गलत है. ऐसा किसी ने साथ नहीं होना चाहिए. किसी को ऐसा करने का हक नहीं है. जो उस महिला कॉन्सटेबल ने किया, वो इल्लीगल है. इसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए. मैं समझ सकता हूं कि उसके अंदर गुस्सा होगा, लेकिन जिस तरह से उसने उसे बाहर निकाला, वो गलत है. यही बात डीसेंट तरीके से भी कहा जा सकती थी. आप ऐसे ही किसी पर भी हाथ नहीं उठा सकते.’
दिग्गजअनुपम खेर ने भी किया रिएक्ट
कंगना रनौत की जीत पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सबसे पहले बधाई दी थी. थप्पड़ कांड पर उन्होंने कहा, मुझे बड़ा अफसोस हुआ. एक महिला के साथ एक महिला के द्वारा जो अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर इस तरह की हरकत की, बिलकुल गलत है’ खेर ने आगे कहा, इसकी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कोई भी रोष है, मैं ये नहीं कह रहा कि इनका रोष नहीं हो सकता जिसने ऐसा किया, लेकिन ये अपने ओहदे का या पोजिशन का फायदा उठाकर नहीं करना चाहिए.’
यह भी पढ़ें: Bollywood to Politics: राजनीति में नई पारी के लिए तैयार कंगना रनौत, क्यां इमरजेंसी के बाद नहीं करेंगी फिल्म में काम?