Hamare Baarah Banned in Karnataka: अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ काफी वक्त से चर्चा में हैं. अब खबर आ रही है कि कर्नाटक सरकार ने इसपर बैन लगा दिया है.
07 June, 2024
Hamare Baarah Banned in Karnataka: एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. विवादों में घिरी ‘हमारे बारह’ के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर 14 जून तक रोक लगाई और अब कर्नाटक सरकार ने भी ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर 2 हफ्तों का बैन लगा दिया.
कर्नाटक सरकार को क्या आपत्ति?
दरअसल, कर्नाटक सिनेमा एक्स 1964 की धाराओं के तहत ‘हमारे बारह’ फिल्म की रिलीज पर ये कहते हुए बैन लगाया गया है कि अगर इसे कर्नाटक में रिलीज होने दिया तो यहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है. आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कर्नाटक सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का ये फैसला लिया है. वहीं, अगले आदेश तक वहां ये मूवी रिलीज नहीं होगी. कुल मिलाकर ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर खतरा मंडरा रहा है.
‘हमारे बारह’ को लेकर विवाद क्यों?
‘हमारे बारह’ फिल्म का ट्रेलर आने के साथ ही इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी. इस फिल्म में बढ़ती पॉपुलेशन का मुद्दा उठाया है. यही वजह है कि कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई है. इस फिल्म में अन्नू कपूर के अलावा मनोज जोशी, परितोष त्रिपाठी और पार्थ समथान जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. वहीं, कमल चंद्रा ने फिल्म के डायरेक्शन की कमाल संभाली है. आपको बता दें कि ‘हमारे बारह’ के मेकर्स ने इससे पहले मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 24 मई को FIR दर्ज करा चुके हैं कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.