Home Entertainment भद्दे कमेंट कर फंसे BeerBiceps वाले रणवीर इलाहाबादिया, जानें क्या है विवाद की वजह

भद्दे कमेंट कर फंसे BeerBiceps वाले रणवीर इलाहाबादिया, जानें क्या है विवाद की वजह

by Divyansh Sharma
0 comment
Beer Biceps, Ranveer Allahbadia, controversial comments, Beer Biceps Video,

BeerBiceps Ranveer Allahbadia Controversial Video: बीयरबाइसेप्स के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में विवादित टिप्पणी करने पर विवाद बढ़ता जा रहा है.

BeerBiceps Ranveer Allahbadia Controversial Video: बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के मंच पर विवादित टिप्पणी करने पर विवाद गहराता ही जा रहा है. इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए रणवीर इलाहाबादिया की कड़ी आलोचना की है.

महाराष्ट्र के CM ने भी की आलोचना

दरअसल, यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के मंच पर रणवीर इलाहाबादिया ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. रणवीर अल्लाहबादिया के X पर 6,00,000 से अधिक, इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन और यूट्यूब चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. ऐसे में उनकी टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया था.

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस बयान पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. बीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आलोचना भी की थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्होंने बीयरबाइसेप्स की वीडियो नहीं देखी है. फिर भी हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है, जब हम दूसरों की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं और अगर कोई उनका उल्लंघन करता ह, तो यह बिल्कुल गलत है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Guantanamo Bay: जानें अमेरिका की ‘बदनाम’ जेल की कहानी, जहां भेजे गए अवैध प्रवासी

पिछले साल पीएम मोदी से मिला था अवार्ड

बता दें कि बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया उन ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं, जिन्हें पिछले साल नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से नेशनल कंटेंट क्रिएटर्स अवार्ड मिला था. रणवीर इलाहाबादिया ने पिछले दिनों डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ मिलकर कई कैबिनेट मंत्रियों का इंटरव्यू भी लिया था.

विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने सोमवार को अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी गलत थी. उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं. मैं मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता था. मुझसे गलती हुई है और यह ठीक नहीं था. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मंच का बेहतर उपयोग करने की जरूरत है और इस पूरे अनुभव से उन्होंने यही सीखा है. साथ ही उन्होंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील अंश हटाने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: बीरेन सिंह के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी, अब चुना जाएगा अगला CM या लागू होगा राष्ट्रपति शासन

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00