Celebrities Fought With TB: टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनकर ही लोग डर जाते हैं. वहीं, कई सेलिब्रिटीज भी टीबी का शिकार हो चुके हैं.
24 May, 2024
Celebrities Fought With TB: दुनिया में कोई ऐसा नहीं होगा जिसे बीमार रहना पसंद है. हालांकि, ना चाहते हुए भी इंसान के शरीर में कई रोग लग जाते हैं. वहीं, टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम ही लोगों को डराने के लिए काफी है. टीबी से हर साल दुनिया में लाखों लोगों की मौत होती है. हालांकि, कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने टीबी से जंग लड़ी और जीत भी हासिल की. आज उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्हें साल 2000 में टीबी की बीमारी हुई थी. उनकी ये बीमारी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी थी. हालांकि, सही इलाज के बाद बिग बी ने टीबी की मात दी. आपको बता दें कि अमिताभ ‘टीबी मुक्त भारत के लिए कॉल टू एक्शन’ के अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं.
नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela)
इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का नाम भी शामिल है. उन्हें साल 1988 में टीबी हुआ था. उस वक्त मंडेला पोल्समूर जेल में थे. 4 महीने के इलाज के बाद वो टीबी मुक्त हो गए.
मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah)
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का नाम भी उन लोगों में शामिल है जो टीबी की बीमारी से पीड़ित थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इसका इलाज नहीं करवाया. अंतत: 71 साल की उम्र में साल 1948 में टीबी की बीमारी के कारण जिन्ना का निधन हो गया.
जॉर्ज ऑरवेल (George Orwell)
मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल भी टीबी का शिकार हुए. कहा जाता है कि उन्हें बचपन में निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और डेंगू बुखार हुआ था. फिर बाद में जॉर्ज टीबी का शिकार हुए. सन 1950 में उनका निधन हो गया था. ज़ॉर्ज को ‘नाइनटीन एटी-फ़ोर’ और ‘एनिमल फार्म’ जैसे उपन्यासों के लिए जाना जाता था.