Manorathangal: कमल हासन, मोहनलाल और फहद फासिल जैसे बड़े स्टार्स जल्द ही ‘मनोराथंगल’ नाम की सीरीज में एक साथ नजर आने वाले हैं.
17 July, 2024
Manorathangal: कमल हासन (Kamal Haasan), ममूथी (Mammootty), मोहनलाल (Mohanlal) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) जैसे बड़े स्टार्स जल्द ही एक साथ वेब सीरीज ‘मनोराथंगल’ (Manorathangal) में नजर आएंगे. यह साहित्य के 90 साल की विरासत को सेलिब्रेट करने के लिए बनाई गई एक एंथोलॉजी सीरीज है. आपको बता दें कि यह मल्टीस्टारर सीरीज 15 अगस्त से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.
अलग-अलग कहानियां
‘मनोराथंगल’ (Manorathangal) की कहानी एमटी वासुदेवन नायर ने लिखी है. सीरीज में एक के बाद एक 9 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी. पहली कहानी की शुरुआत कमल हासन और मोहनलाल के साथ होगी जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है. उन्हें बीजू मेनन, शांतिकृष्ण और जॉय मैथ्यू स्टारर ‘शिलिखितम’ को डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
प्रियदर्शन की 97वीं फिल्म
इस सीरीज के बारे में प्रियदर्शन ने कहा- ‘एमटी वासुदेवन नायर के साथ फिल्म बनाना किसी सपने के सच होने जैसा था. यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह मेरी 97वीं फिल्म है’. आपको बता दें कि वासुदेवन नायर 91 साल के हैं. उनका नाम मलयालम के महानतम लेखकों में लिया जाता है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों की कहानी लिखी है. इतना ही नहीं उन्होंने सात फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है.
यह भी पढ़ेंःअभिनेता से नेता बने रवि किशन, भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड और टॉलीवुड में भी बजता है इनका डंका