1 April, 2024
Ajay Devgn Birthday : अजय देवगन बॉलीवुड में लंबे समय से हैं. वह स्टार किड तो नहींं है, लेकिन उनके पिता एक स्टंटमैन हुआ करते थे. फिल्मों में स्टंट करने वाले पिता वीरू देवगन ने अपने बेटे अजय देवगन को हीरो बनाना चाहते थे. अजय देवगन बॉलीवुड के सक्सेसफुल सुपरस्टार हैं. एक्टर अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेवरेट एक्टर में से एक हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग, डैशिंग पर्सनैलिटी और अपने डायलॉग के दम पर उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया है. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन (Vishan Veeru Dengn) है. बॉलीवुड में एंट्री के बाद उन्होंने अपना नाम बदला. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड का ‘सिंघम’ भी कहा जाता है.
अजय देवगन का शुरुआती करियर
अजय देवगन काफी पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने मुंबई स्थित सिल्वर बीच हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. इसके अलावा, अजय देवगन ने अपना बॉलीवुड करियर वर्ष 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से किया था. इस फिल्म में अजय ने कॉलेज में दो-दो बाइक पर एंट्री करके धमाका मचा दिया था. अजय देवगन ने इसी फिल्म के लिए बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किया था. इसके बाद से उन्हें बॉलीवुड में एक्शन हीरो से जाना जाने लगा, जिसके बाद से अजय ने अपने करियर में ‘जख्म’, ‘इश्क’, ‘कंपनी’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी कई सारी जबरदस्त फिल्में देकर अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया.
अजय के पास अवॉर्ड्स का खजाना है
अजय देवगन की शानदार एक्टिंग और सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए कई बड़े अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. अजय ने अपने करियर में अभी तक 32 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री सम्मान भी दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:- Kapil Sharma Happy Birthday: क्या है कपिल शर्मा का असली नाम, जन्मदिन पर जानें कॉमेडी किंग के बारे में रोचक बातें