04 March 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड है। सारा की ये फिल्म आजादी की लड़ाई को अलग पहलू से दिखाती है। ये फिल्म इसी महीने OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
इस दिन देख पाएंगे
‘ऐ वतन मेरे वतन’ के प्रोड्यूसर हैं करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा। कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। सारा के अलावा इमरान हाशमी, सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव, अभय वर्मा, एलेक्स ओ’ भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ये फिल्म हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ होगी।
फिल्म की कहानी
‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी 22 साल की कॉलेज-स्टूडेंट उषा पर है। ये लड़की भारत की आजादी में भाग लेने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए एक सीक्रेट रेडियो स्टेशन चलाती है। भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने में इस रेडियो स्टेशन ने बड़ी भूमिका निभाई। वहीं, बात करें सारा अली खान के बाकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो इस वक्त उनके पास ‘मर्डर मुबारक’ नाम की फिल्म है जो 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा वो ‘मेट्रो…इन दिनों’ नाम की फिल्म पर भी काम कर रही हैं।