Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज यानी 14 मार्च को पूरे 60 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
14 March, 2025
Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान होली के दिन यानी 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तीन दशकों से ज्यादा लंबे करियर में आमिर ने अब तक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इनमें ‘कयामत से कयामत तक’, ‘3 इडियट्स’, ‘PK’, ‘लगान’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल चाहता है’, ‘फना’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं.
पिता भी थे फिल्मों से जुड़े
14 मार्च, 1965 को मुंबई में पैदा हुए आमिर हुसैन खान एक फिल्मी परिवार से जुड़े हुए हैं. उनके पिता ताहिर हुसैन एक बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूस थे. इसके अलावा आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन भी 60 के दशक के बड़े फिल्म मेकर्स में से एक थे. भले ही वो फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन आमिर का सफर इतना भी आसान नहीं था.
यादों की बारत में किया काम
आमिर खान ने साल 1973 में फिल्म ‘यादों की बारात’ से बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार कदम रखा. हीरो के तौर पर आमिर खान की पहली फिल्म थी ‘क़यामत से क़यामत तक’ जो साल 1988 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला लीड रोल में थीं. पहली ही फिल्म ने आमिर खान को लाखों दिलों की धड़कन बना दिया. अपनी पहली फिल्म के लिए आमिर को बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushal और Salman Khan करेंगे एक ही फिल्म में काम, Kartik Aaryan भी देंगे साथ; डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट