Home Entertainment 90 के दशक के वो पॉपुलर सितारे जो आज भी कर रहे हैं लोगों के दिलों पर राज, अब करते हैं ये काम

90 के दशक के वो पॉपुलर सितारे जो आज भी कर रहे हैं लोगों के दिलों पर राज, अब करते हैं ये काम

by Live Times
0 comment

90 के दशक के बाद कई सितारे गायब हो गए हैं. लेकिन कई सितारे आज भी एक्टिव हैं, कुछ ने अन्य क्षेत्रों में भी अपनी किस्मत आजमाई है और फिर लोगों के बीच धूम मचा दी है.

करीना कपूर, रवीना टंडन से लेकर जैकी श्रॉफ तक, बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक दमदार एक्टर बनकर की, लेकिन फिर अचानक बड़े पर्दे से ये गुम हो गए. इन्होंने अपने किरदारों से लोगों का दिल तो जीता लेकिन 90 के दशक के बाद ये फिल्मों से दूर हो गए. मूवी से दूर होने के बाद भी ये आज भी सक्रिय हैं. तो चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो एक टाइम पर सुपरहिट थे वो अब क्या कर रहे हैं.

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर 90’s की सुपरस्टार एक्टर्स में से एक हैं. आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. करिश्मा ने हम साथ-साथ है’, बीवी नंबर 1, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अब भी जहां भी वो जाती हैं अपने ग्लैमरस लुक से सबको घायल कर देती हैं. लेकिन वो अब फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाकर चलती हैं. हालांकि 2024 में उन्होंने फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ से कमबैक किया था. दर्शकों को ये मूवी काफी पसंद भी आई थी.

गोविंदा

गोविंदा 90 के दशक के ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्में देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं सकते. बीते लंबे समय से वो बॉलीवुड से दूर हैं. एक्टर आजकल कुछ बिजनेस से जुड़ी बातचीत में व्यस्त हैं और अपनी नई फिल्मों की तैयारी भी कर रहे हैं. हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नि सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहें को लेकर चर्चा में आ गए थे. हालांकि कुछ दिनों बाद सुनीता ने आकर इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं जो हमें अलग कर दे.

रवीना टंडन

90 के दशक की हसीना रवीना टंडन फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. असल जिंदगी में अपने बेबाक अंदाज की वजह से वह सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस आजकल फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर रही हैं और उनकी आने वाली फिल्म “वेलकम टू द जंगल” है. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ बड़े पर्दे पर कई बार विलेन बन चुके हैं, लेकिन असल जीवन में वह किसी हीरो से कम नहीं है. वो 90 के दशक के एक बेहतरीन एक्टर हैं. हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ में खलनायक के रूप में अपने रोल को लेकर सुर्खियों में आए थे. तो वहीं अब जैकी अपनी आने वाली फिल्म ‘Housefull 5’ की तैयारी में हैं.

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने खूबसूरती और दमदार एक्टिंग को लेकर उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है. पिछले साल मनीषा ने संजय लीला भंसाली की ओटीटी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से वापसी की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस की एक्टिंग ने फिर एक बार सभी को घायल कर दिया है.

नाना पाटेकर

74 साल के नाना पाटेकर अब भी फिल्मों में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. वह हर किरदार में जान फूंक देते हैं. पिछले साल 2024 में उनकी फिल्म ‘वनवास’ रिलीज हुई थी, जिसने अब ओटीटी पर कब्जा कर लिया है. यहां तक कि भारत की टॉप 10 लिस्ट में मूवी टॉप ट्रेंडिग बन गई थी.

यह भी पढ़ें: Netflix पर मौजूद हैं 6 जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, कहानी में ट्विस्ट ऐसे जो नहीं देखे होंगे आपने पहले

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00