54th Kerala State Film Award 2024: 54वें स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ‘आदु जीवथम’ ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर समेत प्रमुख पुरस्कार जीते.
17 August, 2024
54th Kerala State Film Award 2024: केरल सरकार ने 16 अगस्त, शुक्रवार को 2023 के लिए 54वें स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की, इसमें एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ‘आदु जीवथम’ ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर समेत प्रमुख पुरस्कार जीते. फिल्म ‘आदु जीवथम: दा गोट लाइफ’ में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने दुबई के कठिन रेगिस्तानी वातावरण में जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे केरल के प्रवासी श्रमिक नजीब की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर चुना गया. ‘आदु जीवितम’ के डायरेक्टर ब्लेसी को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया.
डारेक्टर ब्लेसी को भी मिला अवॉर्ड
फिल्म ‘आदु जीवितम’ ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार भी जीता. वहीं, फिल्म में पृथ्वीराज के साथ सपोर्टिंग रोल निभाने वाले KR गोकुल को बेहतरीन एक्टिंग के लिए स्पेशल ज्यूरी मेंशन मिला. यह फिल्म राइटर बेन्यामिन के नाम के उपन्यास पर आधारित है. डायरेक्टर ब्लेसी ने ‘आदु जीवथम’ के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले कन्वर्जन का पुरस्कार भी जीता, जबकि रसूल पुक्कुट्टी और सरथ मेनन ने बेस्ट साउंड डिजाइन/मिक्सड का पुरस्कार शेयर किया.
कुछ ऐसी है फिल्म की स्टोरी
पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘आदु जीवथम: दा गोट लाइफ’ (The Goat Life) केरल के निवासी नजीब मुहम्मद की जीवन को चित्रित करती है, जो 3 सालों तक खाड़ी देश (दुबई) के रेगिस्तान में एक गुलाम बनकर रहता है. यह फिल्म बेन्यामिन लिखित नजीब की आत्मकथा गोट डेज (Goat Days) पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती है और जीवन में उम्मीद का दामन न छोड़ने का संदेश देती है.
यह भी पढ़ें: Stree 2 की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए ये सितारे