Wedding Vidai Songs : शादियों में खूब नाच-गाना होता है, लेकिन विदाई के वक्त घर वालों की आंखों में आंसू आ ही जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए विदाई के खूबसूरत और भावुक कर देने वाली गीतों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
25 April, 2024
Vidai Songs: भारत में हर मौके के लिए गाने बनते हैं. वहीं, जब बात शादियों की होती है तो इनमें खूब नाच-गाना होता है. शादी के हर फंक्शन के लिए गाने बने हैं फिर चाहे 7 फेरे हों, मेहंदी या संगीत. खासतौर से विदाई के लिए हिंदी फिल्मों में कई खूबसूरत गीत बने हैं. इन गीतों को सुनकर ना सिर्फ दुल्हन ही नहीं
बल्कि बाबुल की आंखें भी नम हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए विदाई पर बने बेस्ट गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
Raazi- उंगली पकड़कर तुने… दिलबरो
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ का ‘दिलबरो’ विदाई पर बना बहुत ही खूबसूरत गीत है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी.
Neelkamal- बाबुल की दुआएं लेती जा…
साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘नीलकमल’ का गाना ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ सालों से दुल्हन की विदाई में बजाया जा रहा है. वहीदा रहमान, राज कुमार और मनोज कुमार की फिल्म के इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी है. गाने में इतना दर्द है कि कोई चाहे या ना चाहे उसकी आंखों से आंसू छलक ही जाते हैं.
Hum Aapke Hain Koun!- बाबुल
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 में रिलीज हुई थी जिसके सभी गाने हिट रहे. वहीं, शारदा सिन्हा की आवाज में फिल्म का ‘बाबुल’ गीत 30 साल बाद भी भावुक कर देता है.
Anokhi Raat- महलों का राजा मिला
फिल्म ‘अनोखी रात’ साल 1968 में रिलीज हुई थी. इसका गाना ‘महलों का राजा मिला’ बेटी की विदाई पर फिल्माया वो गीत है जिसे सुनकर आज भी माता-पिता की आंखें नम हो जाती हैं.
Mother India- पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदर इंडिया’ का गाना ‘पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली’ को शमशाद बेगम ने अपनी आवाज से सजाया है. एक दुल्हन का मन क्या चाहता है, यही इस गीत में बताया गया है.
यह भी पढ़ेंः Arijit Singh Birthday: ये हैं अरिजीत के Best 6 गाने, जिन्हें सुनकर मिलता है दिल को सुकून