Home Entertainment William Shakespeare के नाटकों पर बनी हैं ये 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में

William Shakespeare के नाटकों पर बनी हैं ये 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
omkara

William Shakespeare: विलियम शेक्सपियर के नाटकों पर कई बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं. इन फिल्मों ने लोगों का खूब मनोरंजन भी किया. आज उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

22 April, 2024

William Shakespeare: विलियम शेक्सपियर भले ही जिंदा ना हों लेकिन उनके लिखे नाटक आज भी उनकी याद दिला देते हैं. सदियों बाद भी शेक्सपियर के नाटक इतने पॉपुलर हैं कि इन पर कई बॉलीवुड फिल्में भी बन चुकी हैं. उनके प्ले को पसंद करने वाले लोगों का एक अलग ही टेस्ट है. फैन्स को शेक्सपियर के नाटकों से ज्यादा उनपर बनी फिल्में देखना पसंद है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन हिन्दी फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो विलियम शेक्सपियर के नाटकों पर बनी हैं.

Qayamat Se Qayamat Tak (1988)

आमिर खान और जूही चावला की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ साल 1988 में रिलीज हुई थी. ये मूवी शेक्सपियर के नाटक ‘द रोमियो एंड जूलियट’ पर बनी थी.

Omkara (2006)

विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ओमकारा’ भी विलियम शेक्सपियर के प्ले ‘ओथेलो’ से इंस्पायर्ड थी. अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु जैसे स्टार्स इस मूवी में लीड रोल में थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Haider (2014)

शाहिद कपूर की फिल्म ‘हैदर’ विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर बेस्ड थी. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें श्रद्धा कपूर, तब्बू और के के मेनन भी अहम भूमिकाओं में थे.

Maqbool (2003)

दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म ‘मकबूल’ साल 2003 में रिलीज हुई एक उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. ये फिल्म शेक्सपियर के नाटक ‘मैकबेथ’ पर बेस्ड थी. इस फिल्म को भी विशाल भारद्वाज ने ही डायरेक्ट किया था. इरफान के अलावा फिल्म में पंकज कपूर, तब्बू, पीयूष मिश्रा, ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में थे.

Angoor (1982)

गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अंगूर’ साल 1982 में रिलीज हुई थी. संजीव कुमार, देवेन वर्मा, उतपल दत्त, दीप्ति नवल और मौसमी चटर्जी की ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘ए कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर बेस्ड थी.

यह भी पढ़ेंः BJP Mathura Rally : मथुरा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची ईशा और अहाना देओल, मतदान से पहले मां के लिए झोंकी ताकत

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00