Balraj Sahni: बलराज साहनी अपने दौर के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए मशहूर बलराज ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. आज उनकी बेस्ट फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
13 April, 2024
Balraj Sahni: 60 के दशक के सबसे उम्दा एक्टर्स में से एक बलराज साहनी ने हिंदी सिनेमा को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था. वो फिल्मों में जिस सहजता से किरदार निभाया करते थे, देखकर लगता ही नहीं था कि वो एक्टिंग कर रहे हैं. बलराज का जन्म 1 मई 1913 को रावलपिंडी (अब पाकिस्तान का हिस्सा) में पैदा हुए थे. आज भले ही बलराज साहनी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके किरदार सदा जिंदा रहेंगे. ऐसे में हम उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Balraj Sahni- Do Bigha Zamin (1953)
दिग्गज निर्माता-निर्देशक बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ साल 1953 में रिलीज हुई थी. इसमें बलराज साहनी ने एक गरीब किसान शम्भू महतो का किरदार निभाया था. रतन कुमार और निरूपा रॉय भी अहम भूमिका में थे. कान फिल्म फेस्टिवल में बलराज साहनी की इस फिल्म ने धूम मचा दी थी. ‘दो बीघा जमीन’ ने फिल्मफेयर का पहला बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी जीता.
Bhabhi (1957)
फैमिली ड्रामा फिल्म ‘भाभी’ को कृष्णन पंजू ने डायरेक्ट किया था जो साल 1957 में रिलीज हुई थी. परिवार के मुखिया रतन लाल के किरदार में बलराज साहनी ने जान डाल दी थी. डेजी ईरानी और नंदा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में थे.
Anuradha (1960)
ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अनुराधा’ साल 1960 में रिलीज हुई थी. बलराज साहनी ने इस फिल्म में डॉक्टर निर्म्ल चौधरी का रोल किया. लीला नायडू के काम की भी फिल्म में खूब तारीफ हुई थी.
Waqt (1965)
मल्टीस्टारर फिल्म ‘वक्त’ साल 1965 में रिलीज हुई थी जिसमें बलराज साहनी के अलावा राजकुमार, सुनील दत्त, मदन पुरी, साधना, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, शशि कला जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे. बलराज ने इस मूवी में लाला केदारनाथ का किरदार निभाया था. यश चोपड़ा ने ‘वक्त’ को डायरेक्ट किया था. फिल्म के साथ-साथ इसका गाना ‘ऐ मेरी जोहराजबीं’ जबरदस्त हिट हुआ. आज भी लोग इस गाने को पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Vikrant Massey और मेधा शंकर ने अपनी फिल्म 12th Fail की सक्सेस पर फैंस को किया धन्यवाद