Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध में देश ने अपने कई वीर जवानों को खोया. आज हम 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं. ऐसे में आपके लिए कारगिल युद्ध पर बनी 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.
26 July, 2024
Kargil Vijay Diwas: हम सभी अपने-अपने घरों में चैन की नींद सो सकें, इसके लिए हजारों वीर सैनिक बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. दुश्मन देश की गोली किस तरफ से आकर उनके सीने को छलनी कर देगी? इस बात से बेखौफ रहते हुए वह देश की हिफाजत करते हैं. अपनों और देश की सुरक्षा के खातिर कई बार हमारे वीर जवानों ने अपनी जान दी है. ऐसा ही एक मौका था साल 1999 में कारगिल युद्ध का. 2 महीने से ज्यादा समय तक चली भारत-पाकिस्तान के बीच इस लड़ाई में देश के कई सैनिक शहीद हुए. उन्हीं वीरों को याद करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. वीर शहीदों की याद में बॉलीवुड में भी कई फिल्में बन चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कारगिल वार पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को सिद्धार्थ ने बखूबी निभाया. वहीं, कियारा भी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा के रोल में खूब जचीं.
गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल
जाह्नवी कपूर और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’ साल 2020 में रिलीज हुई थी. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है. खास बात यह है कि वह पहली भारतीय महिला एयर फोर्स पायलट हैं जिन्होंने War में हिस्सा लिया था.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
एलओसी कारगिल
जेपी दत्ता की फिल्म LOC कारगिल साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, करीना कपूर, रवीना टंडन और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार लीड रोल में थे.
लक्ष्य
ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘लक्ष्य’ भी कारगिल War पर बनी एक शानदार फिल्म है. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी.
टैंगो चार्ली
मणि शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टैंगो चार्ली’ में भी कारगिल युद्ध को दिखाया गया है. यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त, बॉबी देओल और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए.