Tragedy Queen Meena Kumari: कमाल अमरोही और मीना कुमारी का रिश्ता खत्म हुआ जिसका सीधा असर फिल्म ‘पाकीज़ा’ पर पड़ा. सन 1954 से ही कमाल इस फिल्म पर काम कर रहे थे.
02 August, 2024
Tragedy Queen Meena Kumari: कहा जाता है कि मीना कुमारी कमाल अमरोही से अलग होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाईं इसलिए उन्होंने शराब का सहारा लिया. मगर सच्चाई कुछ और ही थी. कहते हैं जब इंसान अपनी ही नजरों में गिर जाए तो उसके लिए दुनिया बेमानी हो जाती है. मीना कुमारी के लिए भी सब कुछ बेमतलब ही रह गया था. दरअसल, तमाम शर्तों के बाद कमाल अमरोही ने शादी के बाद मीना को फिल्मों में काम करने की इजाजत दी. शर्त थी कि मेकअप आर्टिस्ट के अलावा उनके मेकअप रूम में कोई भी पुरुष कभी एंट्री नहीं करेगा. शाम 6 बजे तक वह अपनी कार से ही घर लौटेंगीं.
मीना ने सभी शर्तें मान लीं. इसके बाद भी कमाल ने अपने जासूस बाकर अली को मीना पर नजर रखने के लिए कहा. एक दिन कमाल अमरोही के उसी जासूस ने मीना कुमारी को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया कि उन्होंने गुलजार को अपने मेकअप रूम में एंट्री करने दी. रोते हुए जब मीना ने कमाल को फोन किया तो पति ने उनकी एक ना सुनी. उस दिन इतनी बड़ी स्टार टूट गई. फिर शादी के 9 साल बाद तंग आकर मीना कुमारी ने कमाल से रिश्ता ही खत्म कर लिया.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सालों तक रुकी रही पाकीज़ा की शूटिंग
कमाल और मीना का रिश्ता तो खत्म हो गया मगर इस टूटे रिश्ते का असर फिल्म पाकीज़ा पर पड़ा. सन 1954 से ही कमाल इस फिल्म पर काम कर रहे थे. दूसरी तरफ कमाल से अलग होने का गम इतना था कि मीना को शराब की लत लग गई. वो शराब में इतनी डूबीं कि 1968 में मीना को लिवर सिरोसिस की बीमारी हो गई. इलाज के लिए वह स्विट्जरलैंड गईं. एक महीने बाद वह वापस लौटीं मगर पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएं. इन्हीं सब में फिल्म टलती रही और मीना की उम्र ढलती रही. फिर वो वक्त आया जब डॉक्टर्स ने बताया कि अब मीना के पास ज्यादा वक्त नहीं है. वहीं, कमाल अमरोही की भी जिद थी कि वह सिर्फ मीना कुमारी के साथ ही ‘पाकीजा’ बनाएंगे. 1969 में मीना ‘पाकीजा’ के सेट पर पहुंची और शूटिंग पूरी की. इस तरह 18 साल और 40 लाख रुपये में बनकर तैयार हुई कल्ट फिल्म ‘पाकीजा’.
मीना कुमारी की जिंदगी का आखिरी दिन
‘पाकीज़ा’ की रिलीज के 3 हफ्ते बाद मीना कुमारी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. 28 मार्च, 1972 में उन्हें मुंबई के सेंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 31 मार्च को 38 साल की मीना कुमारी ने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ेंः Meena Kumari की जिंदगी गुजरी ‘तन्हा चांद’ की तरह, ‘कमाल’ से शादी भी ना कर सकी कमाल; नसीब में आईं तन्हाइयां