UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों मतदान जारी है. यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह सिंह के साथ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की सीट पर भी नजर रहेगी.
अखिलेश की साख दांव पर
UP Lok Sabha Election 2024: तीसरे फेज में 7 मई (मंगलवार) को उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. यह सीटें हैं- मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, संभल, हाथरस (सु.), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद और बरेली. हैरत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश की इन 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन 10 में से 2 लोकसभा सीटों पर योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) के 2 मंत्री और 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसदों की किस्मत दांव पर लगी है. इसके अलावा 3 सीटों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के 3 सदस्यों की साख दांव पर है.
फिरोजाबाद से अक्षय का जिताने का दारोमदार भी अखिलेश पर
मैनपुरी लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं, जबकि समाजवादी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव (National Chief General Secretary of Samajwadi Ram Gopal Yadav) के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए दम लगा रहे हैं. यह अलग बात है कि अक्षय ने इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2014 में जीत हासिल की था. इसके अलावा मुलायम परिवार से बदायूं लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे आदित्य यादव भाजपा से बदला लेना चाहेंगे, क्योंकि यहां से पिछली बार संघमित्रा मौर्य ने जीत हासिल की थी. यह अलग बात है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव ने बाजी मारी थी.
बसपा भी कई जगह टक्कर में
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा सीट से हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रहे हैं. यह अलग बात है कि उन्हें सपा और बसपा उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है. हाथरस की बात करें तो यह सीट सुरक्षित होने के साथ भारतीय जनता पार्टी का गढ़ भी रही है. यहां पर भी बसपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गजों की साख दांव पर