Lok Sabha Election 2024: सांसद एस. टी. हसन ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है और लोकसभा चुनाव के नतीजे जो अनुमान लगाए जा रहे हैं, उसके विपरीत होंगे.
02 June, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल ने देश में तीसरी बार BJP की सरकर बनते हुए दिखाया है. वहीं, यूपी में भी BJP अपना पुराना प्रदर्शन दोहरा सकती है. एग्जिट पोल में BJP की सीटों में इजाफा दिखाया है. ऐसे में अब विपक्षी दलों का बयान आना शरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के सांसद एस. टी. हसन ने EVM पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि EVM के साथ छेड़छाड़ की गई है.
एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे
सांसद एस. टी. हसन ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है और लोकसभा चुनाव के नतीजे जो अनुमान लगाए जा रहे हैं, उसके विपरीत होंगे. उन्होंने कहा कि EVM के साथ अगर छेड़छाड़ नहीं की गई तो एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. एग्जिट पोल ने BJP के नेतृत्व वाले एनडीए को कुल 543 में से 350 से सीटें दी हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को लगभग 120-150 सीटें मिलने का अनुमान है.
आंकड़ों से परेशान होने की जरुरत नहीं
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों से परेशान होने की जरुरत नहीं है. यह केवल मतगणना को प्रभावित करने की कोशिश है. जनता I.N.D.I.A गठबंधन को ही सत्ता में ला रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बेधड़क होकर मतगणना की तैयारी कीजिए, क्योंकि I.N.D.I.A यूपी में 60 सीटें जीत रहा है. वहीं, एग्जिट पोल आने के बाद दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हुई और चुनाव के नतीजों को लेकर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें : Sikkim Assembly Elections 2024 : रुझानों में SKM को भारी बहुमत, 27 सीटों पर चल रही आगे